Monday, December, 15,2025

पैसे नहीं तो छीन लूंगा टेंडर

जयपुर: एसीबी ने गुरुवार को जयपुर में डॉ. श्रवण मीणा, प्रिंसिपल भीमराव अंबेडकर गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, सिरोही को 50 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। आरोपी ने कॉलेज के हॉस्टल मैस बिल पास कराने और कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू कराने के बदले यह रकम ली।

आरोपी श्रवण मीणा पिछले एक वर्ष से ठेकेदार को इस कदर परेशान कर रहा था कि जब भी जयपुर आता, परिवादी ठेकेदार की गाड़ी का ही इस्तेमाल करता। रास्ते में जहां मन करता रुक जाता और खाना-पीना भी उसी के खर्चे पर करवाता। धमकी अलग से देता था कि मैस का टेंडर कभी भी छीन लूंगा। 25 लाख तक का ऑफर दूसरे को तैयार है। इससे तंग आकर आखिरकार ठेकेदार ने एसीबी का दरवाजा खटखटाया और गुरुवार को प्रिंसिपल को 50 हजार रुपए रिश्वत लेते जयपुर के राजापार्क स्थित पंचवटी सर्किल पर रंगे हाथ पकड़ लिया गया। प्रिंसिपल छुट्टी लेकर अपने जयपुर स्थित घर आया था। उसने पहले ठेकेदार को घर बुलाया, फिर पंचवटी सर्किल पर रकम ली। जैसे ही उसने घूस की रकम हाथ में ली, एसीबी ने उसे दबोच लिया। परिवादी के पास कॉलेज के हॉस्टल मैस का ठेका है। कॉलेज में करीब 400 एमबीबीएस छात्र हैं। हर छात्र से प्रतिदिन 122 रुपए मैस शुल्क आता है। परिवादी के सात लाख रुपए के दो चेक प्रिंसिपल ने महीनों से लंबित कर रखे थे। इन्हीं बिलों को पास कराने और ठेका रिन्यू कराने के बदले प्रिंसिपल ने घूस मांगी थी।

सिरोही व जयपुर आवास पर सर्च

ट्रैप कार्रवाई के बाद एसीबी टीमों ने डॉ. श्रवण मीणा के सिरोही स्थित शांति नगर में किराए के आवास और मेडिकल कॉलेज परिसर में सर्च किया। इसके साथ ही जयपुर के गांधी नगर स्थित आवास पर भी छापेमारी की गई।

तीन दिन पहले मिली थी शिकायत

एसीबी के डीजी गोविंद गुप्ता ने बताया कि ठेकेदार ने तीन दिन पहले एसीबी जयपुर की स्पेशल यूनिट में शिकायत दर्ज कराई थी। एसीबी ने गोपनीय सत्यापन किया तो शिकायत सही पाई गई। इसके बाद डीआईजी अनिल कयाल के निर्देशन में एएसपी संदीप सारस्वत के नेतृत्व में ट्रैप कार्रवाई की गई।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery