Thursday, December, 04,2025

भीड़भाड़ वाले जयपुर को मिलेगी नई रफ्तार, 30 साल का प्लान तैयार

जयपुर: जेडीए ने नए जयपुर के लिए कंप्रिहेंसिव मोबिलिटी प्लान (सीएमपी) का ड्राफ्ट तैयार कर लिया है। बुधवार को जेडीए के मंथन सभागार में जेडीसी आनंदी की मौजूदगी में राइट्स लिमिटेड ने इस महत्वाकांक्षी प्लान का प्रस्तुतीकरण दिया। प्लान का मुख्य उद्देश्य जयपुर को कम कार्बन उत्सर्जन वाली, सुरक्षित और समावेशी परिवहन व्यवस्था वाला शहर बनाना है। वर्तमान में जयपुर में पंजीकृत वाहनों की संख्या 35.9 लाख को पार कर चुकी है, जबकि सार्वजनिक परिवहन की हिस्सेदारी बेहद कम है।

इसे देखते हुए अगले 30 वर्षों के लिए तैयार इस ड्राफ्ट में मेट्रो, बस सेवा, नॉन-मोटराइज्ड ट्रांसपोर्ट और ट्रैफिक मैनेजमेंट पर बड़े प्रस्ताव शामिल किए गए हैं। ड्राफ्ट में जयपुर मेट्रो के विस्तार को प्राथमिकता दी गई है। फेज-2 (प्रह्लादपुरा से टोडी मोड़) के साथ साथ फेज-3 और फेन-4 के लिए भी रूट प्रस्तावित हैं। वर्ष 2055 तक कुल 129.55 किमी का मेट्रो नेटवर्क विकसित करने का लक्ष्य रखा गया है। शहर की कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए 245 किमी लंबा नया बस रूट नेटवर्क बनाने का प्रस्ताव है। बसों की संख्या बढ़ाकर 4050 की जाएगी। मेट्रो और मुख्य मागों के लिए 214 किमी फीडर रूट भी विकसित किए जाएंगे।

यूनिफाइड ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी बनेगी

विभिन्न विभागों में बेहतर तालमेल के लिए मौजूदा ट्रैफिक कंट्रोल बोर्ड को अपग्रेड कर यूनिफाइड मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी (यूएमटीए) गठित करने की सिफारिश की गई है। बैठक में जेडीए सचिव, नगर निगम आयुक्त, निदेशक (अभियांत्रिकी, वित्त, नगर नियोजन) सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। अंतिम मंजूरी के बाद इस प्लान को लागू करने की प्रक्रिया शुरू होगी।

25 प्रमुख जंक्शनों पर ग्रेड सेपरेटर

जाम से निजात दिलाने के लिए शहर के 25 व्यस्त जंक्शनों पर फ्लाईओवर और अंडरपास बनाए जाएंगे। इनमें ओटीएस सर्किल से जवाहर सर्किल तक एलिवेटेड रोड, टोडी मोड़ और विजय द्वार प्रमुख है। इसके अलावा रेलवे क्रॉसिंग पर 10 नए आरओबी /आरयूबी भी प्रस्तावित हैं। भारी वाहनों को शहर से बाहर रखने के लिए उत्तरी रिंग रोड और नए फ्रेट टर्मिनल विकसित किए जाएंगे।

पैदल और साइकिल यात्रियों पर फोकस

प्लान में फुटपाथ नेटवर्क, साइकिल ट्रैक और मेट्रो स्टेशनों पर पब्लिक ई-बाइक शेयरिंग सिस्टम शुरू करने का प्रस्ताव है। परकोटा क्षेत्र और प्रमुख बाजारों में नो पार्किंग जोन लागू होंगे। रेलवे स्टेशन व अन्य स्थानों पर मल्टी-लेवल पार्किंग बनेगी। ऑन-स्ट्रीट पेड पार्किंग व्यवस्था भी लागू की जाएगी।

नाड़ी का फाटक पर बनेगा 4 लेन ROB

इधर, नाड़ी का फाटक पर 100 करोड़ रुपए की लागत से 4 लेन फ्लाईओवर का निर्माण किया जाएगा। यह सीतावाली फाटक और बैनाड़ फाटक के बीच बने आरयूबी के साथ शहर के यातायात को सुगम बनाएगा। शिलान्यास कार्यक्रम 7 दिसंबर को सुबह 10 बजे ईंट मंडी, 200 फीट बाईपास के पास आयोजित होगा। कार्यक्रम में राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी शामिल होकर आरओबी का शिलान्यास करेंगी।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery