Monday, December, 15,2025

जेडीए 441 करोड़ की लागत से जयपुर में कराएगा विकास कार्य

जयपुर: जेडीए ने राज्य सरकार की दूसरी वर्षगांठ के अवसर पर 441 करोड़ रुपए की लागत से विभिन्न विकास कार्यों की सूची तैयार कर सरकार को भेज दी है। इन कार्यों का शिलान्ऱ्यास वर्षगांठ पर किया जाएगा। सूची में सड़क निर्माण, चौड़ीकरण, ड्रेनेज नेटवर्क और सीवर लाइन बिछाने जैसे प्रमुख प्रोजेक्ट शामिल हैं। जेडीए इन कार्यों को जल्द शुरू करेगा, जिनमें से कई के लिए कार्यदिश भी जारी हो चुके हैं। इन परियोजनाओं से जयपुर की यातायात व्यवस्था, जल निकासी और स्वच्छता में उल्लेखनीय सुधार होने की उम्मीद है।

जेडीए ओटीएस चौराहे पर दोनों तरफ सर्विस लेन का निर्माण करेगा। इसकी कुल लागत 32.91 करोड़ रुपए है। इसमें विद्याश्रम से रामनिवास बाग की ओर 12 मीटर चौड़ी अतिरिक्त सड़क और चौराहे से पुलिया रोड तक 9 मीटर चौड़ी सड़क बनाई जाएगी। इससे जवाहर सर्किल से आने वाले वाहन बिना रुके पुलिया पहुंच सकेंगे। यह निर्माण कार्य एक वर्ष में पूरा होने की योजना है, जिससे चौराहे पर लगने वाले जाम से स्थायी राहत मिलेगी।

ड्रेनेज व जलभराव निवारण के प्रमुख कार्य

जलभराव की समस्या से राहत दिलाने के लिए जेडीए ने कई ड्रेनेज प्रोजेक्ट तैयार किए हैं। कालवाड़ रोड से खिरनी फाटक तक और अजमेर-दिल्ली बाईपास से खातीपुरा रोड तक ड्रेनेज निर्माण पर 25.75 करोड़ खर्च होंगे। विद्याधर नगर के वार्ड 4 और 5 में ड्रेनेज नेटवर्क निर्माण 17.05 करोड़ की लागत से होगा। कमला नेहरू नगर, केसीसी नगर, केशोपुरा और भांकरोटा में नाला निर्माण पर 15.18 करोड़ खर्च होंगे।

सीवर लाइन विस्तार से स्वच्छता में सुधार

सीवर सुविधाओं के विस्तार पर विशेष ध्यान दिया गया है। पृथ्वीराज नगर उत्तर क्षेत्र की 35 कॉलोनियों में सी-जोन बाईपास से रंगोली गार्डन होते हुए गांधी पथ-लालरपुरा रोड तक 25,850 मीटर सीवर लाइन बिछाई जाएगी। इसकी लागत 15.90 करोड़ है। यह लाइन 43 एमएलडी सांझरिया एसटीपी से जुड़ेगी। इसी क्षेत्र की 103 कॉलोनियों में सी-जोन बाईपास से सिरसी रोड होते हुए रंगोली गार्डन तक सीवर लाइन परियोजना पर 36.28 करोड़ खर्च होंगे।

सड़क निर्माण की प्रमुख परियोजनाएं

सड़क नेटवर्क को मजबूत बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य शामिल हैं। जोन 9 में महिमा पनाश से प्रभुदयाल मार्ग तक सड़क निर्माण, खातीपुरा स्टेशन से द्रव्यवती नदी तक 200 फीट सेक्टर रोड, दांतली रोड से ओवरब्रिज होते हुए गोनेर तक सड़क निर्माण, शिवदासपुरा से बाड़ा पदमपुरा तक 200 फीट सेक्टर रोड तथा वृंदावन गार्डन से पार्थ नगर तक 100 फीट सेक्टर रोड निर्माण प्रस्तावित है। दांतली ROB से टीआर मार्केट तक 90 मीटर सेक्टर रोड का चौड़ीकरण एवं नवीनीकरण 10.28 करोड
में होगा। दांतली ROB से रिंग रोड तक 200 फीट सेक्टर रोड का सुदृढ़ीकरण एवं नवीनीकरण 12.45 करोड में किया जाएगा। जोन 14 में टोंक रोड से फागी रोड होते हुए तितिरिया व पहाड़िया तक 200 फीट सड़क निर्माण पर 15.45 करोड़ खर्च होंगे। बालावाला से चंदलाई तक लाखना व वाटिका के माध्यम से 200 और 100 फीट सेक्टर रोड निर्माण पर भी 15.45 करोड़ खर्च होंगे। रिंग रोड से पाइली तक 250 फीट सेक्टर रोड के सुदृढ़ीकरण और नवीनीकरण पर 24.77 करोड़ रुपए व्यय होगा।

नागरिक सेवा केंद्र में लगेंगे शहरी समस्या समाधान शिविर

राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जेडीए की ओर से 17 से 24 दिसंबर तक शहरी समस्या समाधान शिविर आयोजित किए जाएंगे। ये शिविर जेडीए परिसर स्थित नागरिक सेवा केंद्र में लगेंगे। जेडीसी आनंदी ने बताया कि इन शिविरों में शहरी सेवा शिविर और शहरी सेवा अनुवर्ती शिविर के लंबित प्रकरणों सहित प्राप्त आवेदनों का निस्तारण किया जाएगा।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery