Saturday, April, 05,2025

एलन मस्क की स्टारलिंक को मिलेगी भारत में एंट्री !

वाशिंगटन : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के दो दिवसीय दौरे पर वाशिंगटन पहुंचे, जहां वे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ महत्वपूर्ण द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। ट्रंप के दोबारा राष्ट्रपति बनने के बाद यह दोनों नेताओं की पहली मुलाकात होगी।

अमेरिकी यात्रा पर गए पीएम मोदी से कारोबारी और टेस्ला सीईओ एलन मस्क ने मुलाकात की। मस्क पूरे परिवार के साथ पीएम मोदी से मिलने पहुंचे थे। मस्क ने पीएम मोदी को तोहफे में मेमेटो दिया। मोदी ने मुलाकात के चाद एक्स पर कहा कि मस्क से अंतरिक्ष, तकनीक के साथ कई मुद्दों पर चर्चा हुई। कताया जा रहा है कि बातचीत में स्टारलिंक का कारोबार भारत में शुरू करने पर भी बातचीत हुई है। रॉक्टर्स की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि जल्द ही स्टारलिंक भारत में अपनी ब्रॉडबैंड सेवा शुरू कर सकता है। । इस दौरान विदेश मंत्री जय शंकर, एनएसए अनीत डोभाल समेत अन्य लोग भी मौजूद यो। मोदी ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर तस्वीरें माइस करते हुए लिखा, राष्ट्रपति ट्रंप से मुलाकात कर भारत-अमेरिका माझेदारी को आगे बढ़ाने को उत्सुक है। बैठक में व्यापार, रक्षा, ऊर्जा, प्रौद्योगिकी और आवजन जैसे प्रमुख मुद्दों पर चचर्चा होगी। मोदी में भारतवंशी उद्यमी विवेक रामास्वामी ने भी मुलाकात की।

भारतीय समुदाय ने किया गर्मजोशी से स्वागत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया 'एक्स' पर तस्वीर साझा करते हुए लिखा, अमेरिकी राजधानी में स्थित बलेयर हाउस में पहुंचने पर भारतीय अमेरिकी समुदाय ने गर्मजोशी से स्वागत किया।

सभी देशों पर जैसे-को-तैसा टैरिफ लगाएंगे

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के 8 घंटे पहले भारत समेत सभी देशों पर जैसे को तैसा टैरिफ (रेसिप्रोकल टैरिफ) लगाने की बात कही है। रेसिप्रोक्ल टैरिफ बानी जो देश अमेरिकी सामान पर जितना टैरिफ लगाएगा, अमेरिका भी उम देश के मामान पर उतना ही टैरिफ लगाएगा। पीएम मोदी से मुलाकात के बाद ट्रंप शुक्रवार सुबह इसका ऐलान करेंगे। टंप ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इसे सबसे बड़ा दिन बताया है। साथ ही अपने दूसरे कार्यकाल के पहले तीन हफ्तों को सबसे बेहतर कहा है।

मोदी की तुलसी गबार्ड से मुलाकात

मोदी ने अमेरिका की राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड से भी मुलाकात की और भारत अमेरिका संबंधों पर चर्चा की। गबाई की शीर्ष पद पर नियुक्ति पर प्रधानमंत्री ने उन्हें बधाई दी। विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने 'एक्स' पर लिखा कि गोदी और गवार्ड के बीच चर्चा आतंकवाद, साइबर सुरक्षा और उभरते खतरों में खुफिया सहयोग बढ़ाने पर भी केंद्रित रही। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) माइकल वाल्ट्ज से मुलाकात की। वाल्ट्ज के साम यह बैठक दिन की उनकी (प्रधानमंत्री की पहली बैठक थी। इस बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर और एनएसए अजीत डोभाल भी मौजूद थे।

 

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery