Friday, September, 26,2025

संसद- सुप्रीम कोर्ट से लेकर जेल तक जलाए गए

काठमांडू: नेपाल में सरकार विरोधी प्रदर्शनों का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है। प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के इस्तीफे के बाद भी हालात सामान्य होने के बजाय और बिगड़ गए हैं। प्रदर्शनकारियों ने राजधानी काठमांडू समेत कई इलाकों में आगजनी और तोड़फोड़ की घटनाओं को अंजाम दिया। मंगलवार को प्रदर्शनकारियों ने सुप्रीम कोर्ट परिसर में जमकर उत्पात मचाया। कोर्ट के भीतर खड़ी गाड़ियों को तोड़ा गया और उन्हें आग के हवाले कर दिया गया। अटॉर्नी जनरल के कार्यालय, स्पेशल कोर्ट और जिला न्यायालय की कई अहम फाइलों को बाहर निकालकर जलाया गया। इसी दौरान काठमांडू स्थित भ्रष्टाचार निरोधक प्रमुख संस्था CIAA दफ्तर में भी आग लगा दी गई, जिससे भवन को भारी नुकसान हुआ।

जेलों से हजारों कैदी फरार

हिंसा की सबसे गंभीर घटनाओं में से एक कास्की और नक्खू जेल में सामने आई। प्रदर्शनकारियों ने दोनों जेलों के ताले तोड़कर हजारों कैदियों को बाहर निकाला और ड्यूटी पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों से मारपीट की। अधिकारियों का कहना है कि पहले से आशंका थी कि जेलों को निशाना बनाया जा सकता है, इसके बावजूद उपद्रवियों ने वहां भारी नुकसान पहुंचाया।

नेताओं के घरों पर हमले और आगजनी

हिंसक भीड़ ने नेपाली कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को भी निशाना बनाया। झापा स्थित महासचिव विश्वप्रकाश शर्मा, काठमांडू के महासचिव गगन कुमार थापा और पूर्व उपराष्ट्रपति बिमलेंद्र निधि के घरों में आगजनी की गई। राजधानी में कई अन्य नेताओं के दफ्तरों और आवासों को भी क्षति पहुंचाई गई।

राष्ट्रपति आवास के बाहर गोलीबारी

बालाजू बोहोरातार स्थित राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल के निजी आवास के बाहर भी गोलीबारी की घटना हुई। गुस्साई भीड़ ने आवास पर आग लगा दी। हालात बिगड़ने पर सुरक्षा में तैनात बलों को पीछे हटना पड़ा। राष्ट्रपति पौडेल ने हालांकि इस्तीफा नहीं दिया है और उन्होंने प्रदर्शनकारियों से संवाद का प्रस्ताव रखा है।

नेताओं की अपील... फिर भी हिंसा जारी

राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी (RSP) के अध्यक्ष रबि लामिछाने ने जेल से रिहा होने के बाद प्रदर्शनकारियों से अनुशासन बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि भ्रष्ट नेताओं की संपत्ति का राष्ट्रीयकरण होना चाहिए, लेकिन राष्ट्रीय दस्तावेजों और संस्थानों को नुकसान पहुंचाना गंभीर परिणाम ला सकता है। वहीं काठमांडू के मेयर बालेन शाह ने स्पष्ट कर दिया कि संसद भंग होने तक बातचीत संभव नहीं है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery