Saturday, April, 19,2025

योगी ने मोदी के विजन को सराहा, सफाईकर्मियों का सम्मान 10,000 बोनस... 16,000 रुपए प्रतिमाह होगा वेतन

महाकुम्भनगर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए गुरुवार को कहा कि महाकुम्भ जैसा इतना विशाल समागम दुनिया में कहीं नहीं हुआ लेकिन विरोधियों ने इसके दुष्प्रचार का कोई मौका नहीं चुका। उन्होंने
कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आस्था और अर्थव्यवस्था का जो दृष्टिकोण दिया है, उसके तहत आध्यात्मिक पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं और देश में आध्यात्मिक पर्यटन का आधार कोई बन सकता है, तो वह उत्तर प्रदेश है। इसके साथ ही उन्होंने महाकुम्भ में कार्य करने वाले प्रत्येक स्वच्छता कर्मी के लिए 10,000 रुपए अतिरिक्त बोनस देने की घोषणा की। साथ ही उन्होंने कहा कि स्वच्छताकर्मियों को भुगतान के लिए एक कॉरपोरेशन गठित किया जाएगा जो अप्रैल माह से प्रत्येक स्वच्छता कमीं को 16,000 रुपए प्रतिमाह वेतन का भुगतान करेगा। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में स्वच्छता कर्मियों को सम्मानित करते हुए उन्हें किट और बीमा प्रमाण पत्र प्रदान किया। साथ ही उन्होंने पर्यटन विभाग द्वारा महाकुम्भ पर तैयार कॉफी टेबल बुक का विमोचन भी किया।

अपहरण, लूट, छेड़छाड़ और दुष्कर्म की कोई घटना नहीं हुई

सीएम योगी आदित्यनाथ यहां स्वच्छता और स्वास्थ्य कर्मियों के सम्मान के लिए आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि महाकुंभ में 66 करोड़ 30 लाख श्रद्धालु आए, जिसमें अपहरण, लूट, छेड़छाड़ और दुष्कर्म की कोई घटना नहीं हुई। उन्होंने कहा, मौनी अमावस्या पर 28-29 जनवरी की रात को दुखद घटना घटित हुई थी।

पांच लाख तक का मिलेगा स्वास्थ्य बीमा

सीएम योगी ने कहा कि न्यूनतम मजदूरी से केवल सफाईकर्मियों को नहीं, बल्कि स्वास्थ्य कर्मियों को भी इस व्यवस्था से जोड़ा जाएगा। इसके अलावा, स्वास्थ्य कर्मियों, सफाई कर्मियों और अन्य कर्मचारियों को पांच लाख रुपए तक के स्वास्थ्य बीमा का लाभ दिया जाएगा।

निर्माण कार्यों पर 7,500 करोड़ रुपए खर्च

योगी ने कहा कि केंद्र और राज्य ने निर्माण कार्यों पर 7,500 करोड़ रुपए खर्च किए, जिसमें 200 से अधिक सड़कों, 14 फ्लाईओवर, नौ अंडरपास और 12 कॉरिडोर का निर्माण शामिल है। वहीं 15,000 से अधिक स्वच्छताकर्मी महाकुंभ में साफ-सफाई सुनिश्चित करने में जुटे रहे। मुख्यमंत्री ने कहा, परिवहन निगम की 7,500 से अधिक बसें लगाई गई और 750 से ज्यादा शटल बसें चलाई गई। सभी विभागों ने पूरी तत्परता के साथ मिलकर इस आयोजन को नई ऊंचाई पर पहुंचाया।

महाकुम्भ : यह भी बोले योगी

• पीएम मोदी के आस्था और अर्थव्यवस्था के दृष्टिकोण ने खोली आध्यात्मिक पर्यटन की असीम संभावनाएं
• विरोधियों ने नहीं छोड़ा दुष्प्रचार का कोई मौका
• यूपी ही बन सकता है धार्मिक पर्यटन का आधार

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery