Wednesday, April, 16,2025

ISF समर्थकों और पुलिस में झड़प, वाहनों में लगाई आग

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून को लेकर जारी तनाव और हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। सोमवार को दक्षिण 24 परगना जिले में इंडियन सेक्युलर फ्रंट (आईएसएफ) समर्थकों और पुलिस के बीच जोरदार झड़प हो गई। यह झड़प उस वक्त हुई जब पुलिस ने आईएसएफ नेता और भांगर विधायक नौशाद सिद्दीकी की कोलकाता के रामलीला मैदान में होने वाली रैली में जा रहे समर्थकों को बसंती राजमार्ग पर भोजेरहाट के पास रोकने की कोशिश की। इसके बाद हिंसा भड़क उठी। प्रदर्शनकारियों ने कई पुलिस वाहनों में आग लगा दी और पुलिसकर्मियों पर हमला किया, जिसमें कई घायल हुए। जवाब में पुलिस ने लाठीचार्ज किया। इसके विरोध में समर्थक राजमार्ग पर धरने पर बैठ गए, जिससे ट्रैफिक जाम हो गया। हालात को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर इलाके में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया।

इस बीच बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सांप्रदायिक तनाव भड़काने के प्रयासों की निंदा की और इस बात पर जोर दिया कि राज्य सरकार समुदायों के बीच शांति और सद्भाव बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा, ""कानून को अपने हाथ में न लें। कुछ लोग आपको गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं, उन पर ध्यान न दें।"

हिंसा पर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल

वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ पश्चिम बंगाल में हिंसा के मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है। जिसमें सांप्रदायिक हिंसा की जांच के लिए विशेष जांच दल गठित किए जाने की मांग की गई है। इसके साथ ही कानून व्यवस्था बिगड़ने के मसले पर बंगाल सरकार से स्पष्टीकरण तलब किए जाने की मांग की है। इस
याचिका को वकील शशांक शेखर झा ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किया है।

BSF ने हिंसा प्रभावित इलाकों का किया दौरा

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में हालिया हिंसा के बाद बीएसएफ के अतिरिक्त महानिदेशक (पूर्व) रवि गांधी के नेतृत्व में वरिष्ठ अधिकारियों ने सोमवार को सुती, समशेरगंज और धुलियान के अशांत क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने स्थानीय लोगों से मुलाकात कर उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिलाया और कहा कि बीएसएफ स्थिति सामान्य बनाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। गांधी ने बताया कि कुछ लोगों ने रात में गड़बड़ी की शिकायत की, जिस पर सुरक्षा बढ़ाने का आश्वासन दिया गया। बीएसएफ ने राज्य पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त गश्त की रणनीति बनाई है। इधर, मुर्शिदाबाद में 10-12 अप्रैल बीच हुई हिंसा के बाद अब हालात धीरे-धीर सामान्य हो रहे हैं। सोमवार को एडीजी लॉ एंड ऑर्डर जावेद शमीम ने बताया- दुकानें खुलने लगी हैं। अब तक 19 विस्थापित परिवार अपने घर लौट चुके हैं।

 

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery