Wednesday, August, 13,2025

अहमदाबाद सबसे स्वच्छ शहर, इंदौर लगातार 8वीं बार अव्वल

नई दिल्ली: राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने गुरुवार को स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 का रिपोर्ट कार्ड जारी किया। सरकार के वार्षिक स्वच्छता सर्वेक्षण में, बड़े शहरों में अहमदाबाद को सबसे स्वच्छ शहर नामित किया गया, जिसके बाद भोपाल और लखनऊ का स्थान है। वहीं, स्वच्छता में असाधारण प्रदर्शन करने को लेकर इंदौर, सूरत, नवी मुंबई और विजयवाड़ा को नवगठित 'सुपर स्वच्छ लीग सिटीज' श्रेणी में जगह मिली है। इंदौर ने 10 लाख से ज्यादा आबादी वाले शहरों की सुपर स्वच्छ लीग सिटीज कैटेगरी में ओवरऑल पहला स्थान हासिल किया। इंदौर लगातार आठवीं बार शीर्ष स्थान पर रहा है। 'सुपर स्वच्छ लीग' के अंतर्गत, तीन लाख से 10 लाख की आबादी वाली श्रेणी में नोएडा सबसे स्वच्छ शहर बनकर उभरा, जिसके बाद चंडीगढ़ और मैसूर का स्थान है। 50 हजार से 3 लाख जनसंख्या वाले शहरों की बात करें तो नई दिल्ली नगर निगम इलाका अव्वल रहा। राष्ट्रपति की मौजूदगी में - नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन - में आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय (एमओएचयूए) की ओर से आयोजित एक समारोह में चार कैटेगरी में 78 अवार्ड बांटे गए। केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल भी इस कार्यक्रम = में शामिल हुए।

मिनिस्ट्रियल पुरस्कार विजेता

कुल 34 शहरों ने मिनिस्ट्रियल पुरस्कार विजेताओं की श्रेणी के तहत प्रॉमिसिंग स्वच्छ शहर पुरस्कार जीते। इन शहरों में श्री विजया पुरम, राजमुंदरी, जयरामपुर, उत्तरी लखीमपुर, गुवाहाटी, पटना, रायपुर, दमन, संकेलिम, वडोदरा, सोनीपत, ठियोग, जम्मू, बुंडू, दावणगेरे, मट्टन्नूर, कारगिल, ग्वालियर, पिंपरी चिंचवाड़, जिरीबाम, शिलांग, लुंगलेई, जलुकी, भुवनेश्वर, औलगरेट-ओझुकराई, बठिंडा, जयपुर ग्रेटर, मंगन, नामक्कल, ग्रेटर हैदराबाद, खोवाई, आगरा शामिल हैं।

स्वच्छ लीग सिटीज पुरस्कार

कुल 23 शहरों को अलग-अलग जनसंख्या श्रेणियों के तहत सुपर स्वच्छ लीग सिटीज पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। इन शहरों में नोएडा, चंडीगढ़, मैसूर, उज्जैन, गांधीनगर, गुंटूर, नई दिल्ली, तिरूपति, अंबिकापुर, लोनावाला, वीटा, सासवड, देवलाली प्रवर, डूंगरपुर, पंचगनी, पाटन, पन्हाला बिश्रामपुर और बुदनी भी शामिल हैं। इसी तरह 15 शहरों ने अलग-अलग जनसंख्या श्रेणियों के तहत स्वच्छ शहर पुरस्कार जीता है। इन शहरों में मीरा-भायंदर, बिलासपुर, जमशेदपुर, देवास, करहद, करनाल, पणजी, अस्का, कुम्हारी, बिल्हा, चिकिटी और शाहगंज भी शामिल हैं।

रिकॉर्ड तोड़ सर्वे

आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय की ओर से आयोजित, स्वच्छ सर्वेक्षण का यह नौवां संस्करण दुनिया का सबसे बड़ा स्वच्छता सर्वेक्षण बन गया है, जिसमें 4,500 से अधिक शहरी स्थानीय निकायों का मूल्यांकन किया गया। 3,000 से अधिक प्रशिक्षित मूल्यांकनकर्ताओं ने 45 दिनों में विस्तृत निरीक्षण किया, जिसमें प्रत्येक शहरी वार्ड को शामिल किया गया और 14 करोड़ से अधिक नागरिकों को शामिल किया गया। 

  Share on

Related News

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery