Sunday, November, 02,2025

आर्य समाज ने वैदिक विरासत व पहचान को संरक्षित रखा: मोदी

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत की वैदिक विरासत के संरक्षण में समाज सुधारक दयानंद सरस्वती द्वारा स्थापित्त आर्य समाज के योगदान की शुक्रवार को सराहना की और उससे पांडुलिपियों के अध्ययन एवं प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने में बड़ी भूमिका निभाने का आग्रह किया। प्रधानमंत्री मोदी ने आर्य समाज की स्थापना की 150वीं वर्षगांठ पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय आर्य महासम्मेलन को संबोधित करते हुए स्वतंत्रता संग्राम में संगठन की भूमिका की सराहना की और यह माना कि राजनीतिक कारणों से इसे उचित मान्यता नहीं मिल पाई। पीएम मोदी ने कहा, आर्य समाज की स्थापना के 150 वर्ष... यह अवसर समाज के किसी एक हिस्से या संप्रदाय से जुड़ा नहीं है। यह अवसर भारत की वैदिक विरासत और पहचान से जुड़ा है। इस अवसर पर महाराष्ट्र के राज्यपाल आचार्य देवव्रत और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता सहित अन्य लोग भी मौजूद थे।

आर्य समाज ने की भारतीयता की बात

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आर्य समाज एक ऐसा संगठन रहा है जो निडरता से भारतीयता की बात करता है, दृढ़ राष्ट्रवादियों का संगठन है और जिसने हमेशा भारत-विरोधी विचारधाराओं और सांस्कृतिक प्रदूषण के कुत्सित प्रयासों को चुनौती दी है। मोदी ने आर्य समाज के सदस्यों से युवाओं को पांडुलिपियों का अध्ययन करने और मोटे अनाजों की प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए पेत्साहित करने का आग्रह किया। दयानंद सरस्वती की 200वीं जयंती और आर्य समाज की स्थापना के 150 वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में 39 देशों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे। पीएम मोदी ने कहा, यह अक्सर भारत के उस विचार से जुड़ा है, जिसमें गंगा के प्रवाह की तरह आत्म शुद्धि की शक्ति निहित है। यह उस महान परंपरा से जुड़ा है, जिसने सामाजिक सुधार को निरंतर आगे बढ़ाया है और जिसने स्वतंत्रता संग्राम के असंख्य सेनानियों को वैचारिक ऊर्जा दी है।

क्रांतिकारियों ने आर्य समाज से ली प्रेरणा

मोदी ने कहा कि लाला लाजपत राय, राम प्रसाद बिस्मिल और कई अन्य क्रांतिकारियों ने आर्य समाज से प्रेरणा ली और इसके लिए अपना सब कुछ समर्पित कर दिया। उन्होंने कहा कि दुर्भाग्यवश, राजनीतिक कारणों से स्वतंत्रता संग्राम में आर्य समाज की भूमिका को वह सम्मान नहीं मिला जिसका वह हकदार था।

पीएम मोदी का छत्तीसगढ़ दौरा आज, 14,000 करोड़ की देंगे सौगात

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को छत्तीसगढ़ के गठन की 25 वीं वर्षगांठ मनाने के लिए छत्तीसगढ़ जाएंगे और स्वास्थ्य सेवा, बुनियादी ढांचे और ऊर्जा से जुड़ी 14,000 करोड़ रुपए से अधिक की विकास परियोजनाओं का अनावरण करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी अपनी यात्रा की शुरुआत नवा रायपुर अटल नगर स्थित श्री सत्य साई संजीवनी अस्पताल में 'दिल की बात' कार्यक्रम के तहत हृदय रोगों का सफलतापूर्वक इलाज करा चुके 2,500 बच्चों के साथ बातचीत से करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री 'ब्रह्माकुमारी' के आध्यात्मिक शिक्षा, शांति और ध्यान के आधुनिक केंद्र 'शांति शिखर' का उद्घाटन करेंगे।

वाजपेयी की प्रतिमा का करेंगे अनावरण

पीएम मोदी छत्तीसगढ़ विधानसभा के नए भवन में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का भी अनावरण करेंगे। नए भवन को हरित इमारत अवधारणा पर बनाया गया है। प्रधानमंत्री शहीद वीर नारायण सिंह स्मारक और जनजातीय स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय का भी उद्घाटन करेंगे। यह संग्रहालय राज्य के जनजातीय समुदायों के साहस, बलिदान और देशभक्ति की विरासत को संरक्षित और प्रदर्शित करेगा।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery