Friday, April, 18,2025

शाही जामा मस्जिद प्रबंध समिति अध्यक्ष गिरफ्तार... सुरक्षा बढ़ाई

संभल: उत्तर प्रदेश के संभल में पिछले साल नवंबर में हुई हिंसा के मामले में एसआईटी ने रविवार को बड़ी कार्रवाई की है। शाही जामा मस्जिद की प्रबंध समिति के अध्यक्ष जफर अली को करीब चार घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। जफर अली पर भीड़ इकट्ठा कर हिंसा भड़काने का आरोप है। अली की गिरफ्तारी की जानकारी होते ही कोतवाली में भीड़ जुट गई। जिस पर पुलिस प्रशासन ने ऐहतियातन पांच थानों की फोर्स के साथ पीएसी और आरआरएफ को तैनात कर दिया। अधिकारी भी कोतवाली में डेरा जमाए रहे। शाम को कड़ी सुरक्षा के बीच जफर अली को चन्दौसी में कोर्ट में पेश किया गया। इस दौरान अधिवक्ताओं की कोर्ट में अंदर जाने के लिए पुलिस से नोकझोंक भी हुई। बाद में कोर्ट ने न्यायिक अभिरक्षा में सदर जफर अली को जेल भेज दिया।

संभल के पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई ने 'पीटीआई भाषा' को बताया कि शाही जामा मस्जिद के सदर जफर अली को पिछले साल 24 नवंबर को हुई हिंसा के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है। इससे पहले, संभल कोतवाली के प्रभारी अनुज कुमार तोमर ने बताया था कि जफर अली को पुलिस के विशेष जांच दल ने पिछले साल नवंबर में जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान हुई हिंसा के मामले में बयान दर्ज करने के लिए हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। ज्ञात रहे कि सर्वेक्षण के दौरान हुई हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई थी तथा कई पुलिसकर्मियों समेत कम से कम 19 अन्य लोग जख्मी हो गए थे। घटना के बाद अली ने संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया था कि हिंसा के लिए पुलिस क्षेत्राधिकारी अनुज चौधरी और उप जिलाधिकारी वंदना मिश्रा जिम्मेदार हैं और पुलिस की ही गोली से चार लोगों की मौत हुई थी।

जफर के भाई का आरोप-पुलिस ने जेल भेजने की साजिश रची

इस बीच, जफर अली के बड़े भाई ताहिर अली ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि रविवार 11:15 बजे पुलिस निरीक्षक और विवेचना अधिकारी उनके घर पहुंचे थे और कहा था कि पुलिस क्षेत्राधिकारी कुलदीप सिंह जफर अली से बात करना चाहते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि जफर अली को सोमवार को संभल हिंसा की जांच के लिए गठित आयोग के समक्ष बयान देना था, इसीलिए पुलिस ने उन्हें जानबूझकर गिरफ्तार करके जेल भेजने की साजिश रची है। उन्होंने आरोप लगाया कि संभल का प्रशासन जनता को भडका रहा है। वह तनाव खत्म नहीं करना चाहता। हम शांति से तनाव खत्म करना चाहते हैं। यहां के सभी पुलिस अधिकारी और उच्च अधिकारी, सभी तनाव पैदा कर रहे हैं।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery