Friday, April, 18,2025

संभल में नेजा मेले की अनुमति देने से प्रशासन का इनकार, कहा- मसूद गाजी लुटेरा था, उसकी याद में मेला क्यों?

संभल: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में प्रशासन और पुलिस ने महमूद गजनवी के भांजे और सैन्य कमांडर सैयद सालार मसूद गाजी की याद में वार्षिक 'नेजा मेले' के आयोजन को अनुमति देने से इनकार कर दिया। संभल पुलिस ने 'नेजा मेला' समिति से स्पष्ट किया कि 'देश को लूटने वाले' व्यक्ति की याद में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी जाएगी। पुलिस ने मेले के आयोजन को देशद्रोह बताया।

'नेजा मेला' कमेटी के सदस्य सोमवार को कोतवाली में अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) श्रीश चंद्र से मिले, जहां अधिकारी ने साफ शब्दों में सालार मसूद गाजी के नाम पर मेले के आयोजन की अनुमति देने से इनकार कर दिया। उन्होंने कमेटी के लोगों से स्पष्ट किया कि इतिहास गवाह है वह (मसूद गाजी) महमूद गजनवी का सेनापति था, जिसने सोमनाथ को लूटा और कत्लेआम किया। किसी लुटेरे की याद में किसी भी तरह का मेले का आयोजन नहीं होगा। श्रीश चंद्र ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया, हमने मेला आयोजित करने की अनुमति नहीं दी क्योंकि मसूद गाजी लुटेरा और हत्यारा था, इसलिए उसकी याद में मेले का आयोजन कैसे किया जा सकता है।

वरिष्ठ अधिकारियों से मिलेंगे: कमेटी

नगर 'नेजा मेला' कमेटी के अध्यक्ष शाहिद हुसैन मसूरी ने पत्रकारों से कहा कि यहां पर सैकड़ों वर्ष से मेले का आयोजन किया जाता है, लेकिन इस वर्ष पुलिस अधिकारियों ने यह कहते हुए अनुमति देने से इनकार कर दिया कि सालार मसूद गाजी आक्रांता थे और उनकी याद में मेले का आयोजन नहीं होगा। उन्होंने कहा कि हम वरिष्ठ अधिकारियों से मिलेंगे और उनसे बात करेंगे।

जामा मस्जिद में दूसरे दिन भी रंगाई-पुताई जारी

उत्तर प्रदेश के संभल जिले में शाही जामा मस्जिद में सोमवार को दूसरे दिन भी रंगाई-पुताई का काम जारी रहा। मस्जिद के एक पदाधिकारी ने कहा कि रंगाई-पुताई और लाइटिंग का काम भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की देखरेख में किया जा रहा है। शाही जामा मस्जिद के सदर जफर अली ने संवाददाताओं से कहा, एएसआई के अधिकारी जामा मस्जिद में बैठे हैं और उनके निर्देशन और देखरेख में काम चल रहा है। मस्जिद परिसर में पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था भी की जा रही है, और यह काम भी एएसआई द्वारा किया जा रहा है। अली ने बताया कि मंगलवार से मजदूरों की संख्या बढ़ा दी जाएगी। मस्जिद समिति के एक वकील ने बताया कि उत्तर प्रदेश के संभल में शाही जामा मस्जिद की बाहरी दीवार की सफेदी का काम रविवार सुबह एएसआई की देखरेख में उच्च न्यायालय के आदेश के अनुरूप शुरू हुआ।

  Share on

Related News

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery