Wednesday, April, 16,2025

ऊंट पालकों को सरकार से मिलना चाहिए अनुदानः बागडे

बीकानेर: राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने कहा है कि आयुर्वेद की दवा से बीमारी ठीक होती है, लेकिन एलोपैथी में सिर्फ ऑपरेशन करने पड़ते हैं। आयुर्वेदिक दवा का कोई रिएक्शन नहीं है, जबकि एलोपैथी की दवाओं से आए दिन रिएक्शन होने की जानकारी मिलती है। वे मंगलवार को बीकानेर के महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के मीरा बाई सभागार में वेटरनरी यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह को संबोधित कर रहे थे। राज्यपाल ने कहा कि वेदों में प्राचीन काल से चिकित्सा का जिक्र है। ये ग्रंथ यूनिवर्सिटी
में उपलब्ध होने चाहिए। समारोह को महाराष्ट्र पशु एवं मत्स्य विज्ञान विश्वविद्यालय, नागपुर के कुलपति डॉ. नितिन वी. पाटिल ने भी संबोधित किया। समारोह में 433 विद्यार्थियों को स्नातक, 71 को स्नातकोत्तर और 11 को विद्या वाचस्पति की उपाधियां दी गईं। इसी प्रकार 10 विद्यार्थियों को विभिन्न पदकों से नवाजा गया। राज्यपाल ने विश्वविद्यालय के न्यूजलेटर के नवीनतम अंक व विश्वविद्यालय की प्रगति पुस्तिका के लोकार्पण के साथ ही विश्वविद्यालय में 2 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले कन्या छात्रावास का शिलान्यास किया।

ऊंटों को बचाने की अपील

राज्यपाल ने कहा कि वे ऊष्ट्र अनुसंधान केंद्र के अधिकारियों से मिले। वो बताते हैं कि ऊंट का दूध 70 रुपए लीटर मिलता है। ये दूध भारी होता है, इसकी कीमत भी ज्यादा होनी चाहिए। राज्यपाल ने ऊंट को बचाने की अपील करते हुए कहा कि राज्य में ऊंटों की संख्या कम हो रही है। ऊंट पालने वालों को सरकार को अतिरिक्त अनुदान दिया जाना चाहिए।

स्टूडेंट्स कॉपी पर काम नहीं करें

राज्यपाल ने स्टूडेंट्स से कहा कि वो कॉपी पर काम नहीं करें, जिस यूनिवर्सिटी, कॉलेज व स्कूल में कॉपी नहीं होती, वह श्रेष्ठ है। इस मौके पर पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत ने पशुपालकों को राज्य सरकार की ओर से दी जा रही सुविधाओं की जानकारी दी।

उष्ट्र अनुसंधान केंद्र का किया अवलोकन

राज्यपाल ने उष्ट्र अनुसंधान केन्द्र का अवलोकन भी किया। इस दौरान राज्यपाल ने ऊंटनी के दूध से बनी लस्सी का स्वाद भी चखा। उन्होंने केन्द्र के उत्पाद ऊंटनी के दूध पाउडर की सराहना की। राज्यपाल ने कहा कि राजस्थान को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन के माध्यम से ऊंटनी के दूध को और अधिक बढ़ावा दिया जाए।

योगीराज को पीएच.डी. की मानद उपाधि

बागडे ने महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय की ओर से शिल्पी अरुण योगीराज को पीएच.डी. की पहली मानद उपाधि प्रदान की। इस मौके पर राज्यपाल ने कहा कि कला और कलाकारों का सम्मान भारतीय संस्कृति की परम्परा रही है। उन्होंने कहा कि अयोध्या के श्रीराम मंदिर में योगीराज द्वारा बनाई गई मूर्ति जीवंत है। योगीराज को दिए गए अभिनंदन पत्र को विश्वविद्यालय में भी प्रदर्शित किया जाए, जिससे विद्यार्थियों को प्रेरणा मिले।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery