Saturday, April, 05,2025

संभल की अदालत ने राहुल गांधी को जारी किया नोटिस

संभल: उत्तर प्रदेश में संभल की एक स्थानीय अदालत ने गुरुवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी को उनके कथित बयान के खिलाफ दायर शिकायत के संबंध में जवाब देने या चार अप्रैल को पेश होने के लिए नोटिस जारी किया। अपर जिला न्यायाधीश (एडीजे)-द्वितीय निर्भय नारायण सिंह की अदालत ने हिंदू शक्ति दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष सिमरन गुप्ता द्वारा दायर याचिका पर यह नोटिस जारी किया है। वकील सचिन गोयल ने कहा कि अदालत स्वीकार कर ली है ने शिकायत और राहुल गांधी को नोटिस जारी करते हुए निर्देश दिया है कि वह या तो आगामी चार अप्रैल को अदालत में पेश हों या अपना जवाब दाखिल करें।

गुप्ता ने कहा कि 15 जनवरी को दिल्ली कांग्रेस कार्यालय के उद्घाटन के दौरान राहुल गांधी ने कहा था, "हमारी लड़ाई सिर्फ भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) तथा आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) से नहीं, बल्कि 'इंडियन स्टेट' (भारतीय राज व्यवस्था) से भी है।" उन्होंने दावा किया कि इस बयान से देश भर के लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। गुप्ता ने कहा कि उन्होंने पहले संभल के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से शिकायत की थी, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। उन्होंने कहा कि इसके बाद 23 जनवरी को उन्होंने चंदौसी अदालत में राहुल गांधी के खिलाफ याचिका दायर की।

ओबीसी की हिस्सेदारी की लड़ाई जारी रहेगी: राहुल गांधी

नई दिल्ली। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को पिछड़े वर्ग के कर्मचारियों के एक संगठन के प्रतिनिधियों के साथ मुलाकात के बाद कहा कि वह अन्य पिछड़े वर्गों (ओबीसी) की हिस्सेदारी की लड़ाई लड़ते रहेंगे। राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग कर्मचारी कल्याण महासंघ (एनसीओबीसी) के एक प्रतिनिधिमंडल ने राहुल गांधी से उनके संसद भवन स्थित कार्यालय में मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद राहुल हुल गांधी ने अपने व्हाट्सएप चैनल पर पोस्ट किया, 'आज, संसद भवन में राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग कर्मचारी कल्याण महासंघ के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की जो सार्वजनिक क्षेत्र के 30,000 ओबीसी कर्मचारियों का संगठन है। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार और पब्लिक सेक्टर (सार्वजनिक क्षेत्र) में उनके प्रतिनिधित्व से जुड़ी चुनौतियों पर चिंता जाहिर की।' उन्होंने कहा, 'ओबीसी वर्ग की भारत में सबसे बड़ी आबादी है जिनका हर क्षेत्र में बड़ा योगदान हैं। उनकी समृद्धि और हिस्सेदारी की लड़ाई पूरी शक्ति के साथ लड़ता रहूंगा।'

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery