Tuesday, April, 08,2025

मेडिकल की पढ़ाई तमिल में कराए तमिलनाडु सरकार

रामेश्वरम (तमिलनाडु): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को तमिल भाषा की जोरदार वकालत करते हुए तमिलनाडु सरकार से तमिल माध्यम में चिकित्सा शिक्षा शुरू करने की अपील की। रामनवमी के अवसर पर रामेश्वरम में 8,300 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास के मौके पर उन्होंने कहा कि मातृभाषा में पढ़ाई से गरीब छात्रों को खास लाभ होगा। भाषा विवाद का परोक्ष रूप से उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, तमिलनाडु के कई नेताओं की चिट्ठियां मुझे मिलती हैं, लेकिन वे तमिल में हस्ताक्षर नहीं करते। कम से कम हस्ताक्षर तो अपनी मातृभाषा में करें।

उन्होंने कहा कि तमिल भाषा और संस्कृति को वैश्विक स्तर पर ले जाने के प्रयास जारी हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री ने नई शिक्षा नीति का जिक्र करते हुए कहा कि तमिलनाडु को केंद्र से पर्याप्त फंड मिल रहा है, इसके बावजूद कुछ लोग शोर मचाते हैं। उल्लेखनीय है कि तमिलनाडु सरकार नई शिक्षा नीति और त्रिभाषा फार्मूले का विरोध कर रही है। DMK प्रमुख और मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन हिंदी को शिक्षा प्रणाली में लागू करने के खिलाफ हैं। स्टालिन न तो पीएम मोदी को रिसीव करने पहुंचे और न ही उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए, जिससे दोनों के बीच राजनीतिक तनाव स्पष्ट नजर आया।

पीएम मोदी ने किया नए पंबन सी-लिफ्ट पुल का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को तमिलनाडु के रामेश्वरम में देश के पहले 'वर्टिकल सी-लिफ्ट' रेलवे पुल का उद्घाटन किया। यह नया पंबन पुल रामेश्वरम द्वीप को भूमि से जोड़ता है और इससे श्रद्धालुओं की यात्रा में सुगमता आएगी। उ‌द्घाटन के अवसर पर पीएम मोदी ने रामेश्वरम-तांबरम नई ट्रेन सेवा और एक तटरक्षक पोत को भी हरी झंडी दिखाई। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह पुल इंजीनियरिंग के क्षेत्र में भारत की ताकत को दर्शाता है। 

स्टालिन रहे अनुपस्थित

मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने कार्यक्रम में भाग नहीं लिया। उन्होंने पहले ही अपनी अनुपस्थिति की सूचना दी थी और परिसीमन मुद्दे पर विरोध जताया। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, राज्यपाल आर.एन. रवि, वित्त मंत्री थंगम थेनारासु और भाजपा के कई वरिष्ठ नेता उ‌द्घाटन समारोह में मौजूद रहे। दक्षिण रेलवे के अनुसार, अब कई मेल, एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनें रामेश्वरम से संचालित होंगी।

भारत का पहला वर्टिकल सी-लिफ्ट पुल

यह देश का पहला ऐसा रेलवे पुल है जिसमें वर्टिकल लिफ्ट स्पैन तकनीक का उपयोग हुआ है। इसका लिफ्ट स्पैन 72.5 मीटर लंबा है जिसे 17 मीटर तक ऊपर उठाया जा सकता है ताकि बड़े जहाज आसानी से गुजर सके।

श्रीलंका ने रिहा किए 14 भारतीय मछुआरे

श्रीलंका ने रविवार को एक विशेष मानवीय पहल के तहत 14 भारतीय मछुआरों को रिहा कर दिया। यह कदम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके के बीच शनिवार को हुई बातचीत के एक दिन बाद उठाया गया। बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने मछुआरों की आजीविका से जुड़े मुद्दों पर मानवीय दृष्टिकोण अपनाने की अपील की थी और उनकी तत्काल रिहाई पर जोर दिया था। इस पहल को दोनों देशों के बीच सकारात्मक संबंधों की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery