Friday, December, 26,2025

हमने 370 हटाई, महापुरुषों को मिल रहा सम्मानः मोदी

लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी को गर्व है कि उसकी सरकार को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का ऐतिहासिक अवसर मिला। उन्होंने कहा कि आज आजादी के बाद बनी वह दीवार टूट चुकी है, जिसमें उपलब्धियों और विरासत को केवल एक ही परिवार तक सीमित रखा गया था। अब देश में हर महापुरुष और हर योगदान को सम्मान मिल रहा है। प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार को लखनऊ में राष्ट्र प्रेरणा स्थल के लोकार्पण अवसर पर बोल रहे थे। अटल बिहारी वाजपेयी की जन्मशती वर्ष के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में उन्होंने जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और अटल बिहारी वाजपेयी की विशाल प्रतिमाओं का अनावरण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

संविधान को पूर्ण रूप से लागू किया

प्रधानमंत्री ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने 'एक देश, एक विधान, एक निशान' का सपना देखा था और भाजपा सरकार ने उसे साकार किया। उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 भारत के लिए एक बड़ी चुनौती था, जिसे समाप्त कर जम्मू-कश्मीर में भारतीय संविधान को पूरी तरह लागू किया गया है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय को याद करते हुए मोदी ने कहा कि उन्होंने एकात्म मानववाद का दर्शन दिया, जिसमें शरीर, मन और बुद्धि तीनों के संतुलित विकास की कल्पना की गई। प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार ने अंत्योदय को 'संतुष्टिकरण नहीं, बल्कि सर्वसमावेशी न्याय" का माध्यम बनाया है। आज करोड़ों लोगों को बिना भेदभाव पक्का मकान, शौचालय, नल से जल और गैस कनेक्शन मिल रहा है।

आत्मसम्मान और सेवा का प्रतीक

पीएम ने कहा कि राष्ट्र प्रेरणा स्थल भारत के आत्मसम्मान, एकता और सेवा का प्रतीक है। 65 एकड़ क्षेत्र में 230 करोड़ रुपए की लागत से बने इस परिसर में तीनों नेताओं की 65-65 फीट ऊंची कांस्य प्रतिमाएं स्थापित की गई है, जिनका निर्माण प्रख्यात मूर्तिकार राम सुतार और मंटूराम ने किया है। मोदी ने कहा कि डबल इंजन सरकार का सबसे अधिक लाभ उत्तर प्रदेश को मिला है।

गरीबी उन्मूलन और सामाजिक सुरक्षा

मोदी ने कहा कि 2014 से पहले केवल 25 करोड़ लोग सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जुड़े थे, जबकि आज 95 करोड़ इस दायरे में हैं। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना जैसी पहलों से करोड़ों गरीब परिवारों को सुरक्षा मिली है। मोदी ने कांग्रेस के 'गरीबी हटाओ' नारे पर तंज कसते हुए कहा कि वाजपेयी ने सुशासन को नारे से निकालकर जमीन पर उतारा। आज 25 दिसंबर केवल एक जयंती नहीं, बल्कि सुशासन का उत्सव है। मोदी ने क्रिसमस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह दिन अटल बिहारी वाजपेयी, पंडित मदन मोहन मालवीय और महाराजा बिजली पासी जैसे महापुरुषों की जयंती से भी जुड़ा है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery