Friday, September, 26,2025

'चाहे कितना भी दवाब क्यों न आए, हम अपनी ताकत बढ़ाएंगे'

अहमदाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अहमदाबाद में कहा कि किसानों, पशुपालकों और लघु उद्योगों के हितों से कभी समझौता नहीं किया जाएगा। अमेरिका द्वारा भारतीय वस्तुओं पर 27 अगस्त से 50 प्रतिशत शुल्क लगाने के फैसले के बीच प्रधानमंत्री ने साफ कहा कि 'हम पर दबाव बढ़ सकता है, लेकिन हम इसे सहन करेंगे और अपने हितों की रक्षा करेंगे।' मोदी ने अपने संबोधन में अमेरिकी टैरिफ का सीधा जिक्र किए बिना कहा कि उनकी सरकार छोटे उद्यमियों, किसानों और पशुपालकों पर कभी कोई आंच नहीं आने देगी। 'चाहे कितना भी दबाव आए, हम झेलने की अपनी ताकत बढ़ाते रहेंगे।' उन्होंने दोहराया कि मोदी के लिए किसानों, पशुपालकों और उद्यमियों का हित सर्वोपरि है।

कांग्रेस पर निशाना, आयात घोटालों का जिक्र

प्रधानमंत्री ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि 60-65 साल तक सत्ता में रहने वाली इस पार्टी ने 'आयात घोटाले' करके देश को आत्मनिर्भर बनाने की बजाय विदेशी निर्भरता की राह पर धकेल दिया। मोदी ने कहा कि अब भारत महात्मा गांधी के 'चरखे' और भगवान श्रीकृष्ण के 'सुदर्शन चक्र' दोनों के मार्ग पर चलकर सशक्त बन रहा है।

आतंकवाद पर सख्त रुख

मोदी ने हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले और उसके जवाब में किए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' का जिक्र करते हुए कहा, पहले आतंकी हमला करते थे और दिल्ली में बैठी सरकार चुप रहती थी। लेकिन आज भारत आतंकियों और उनके आकाओं को छोड़ता नहीं। दुनिया ने देखा कि कैसे 22 मिनट में सब कुछ साफ हो गया।

जनता से मिला भरपूर समर्थन

रोड शो और सभाओं में उमड़ी भारी भीड़ को देखते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि मुझे लगता है कि मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि मुझे लाखों लोगों का प्यार और आशीर्वाद मिला है।

स्वदेशी वस्तुओं पर जोर

प्रधानमंत्री ने देशवासियों से 'मेक इन इंडिया' और स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा, 'हम सभी को केवल भारत में निर्मित सामान खरीदना चाहिए। व्यापारी अपने प्रतिष्ठानों पर बड़ा बोर्ड लगाएं, जिस पर लिखा हो कि वे केवल स्वदेशी वस्तुएं बेचते हैं।' प्रधानमंत्री मोदी अपने दो दिवसीय गुजरात दौरे पर सोमवार शाम अहमदाबाद पहुंचे। नरोडा से निकोल तक करीब 2 किलोमीटर लंबे रोड शो में उन्होंने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और राज्यपाल देवव्रत आचार्य भी मौजूद रहे। मोदी ने ₹5,477 करोड़ की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया। उन्होंने साबरमती से कटोसन रोड ट्रेन और कार लोडेड ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर खाना किया।

गुजरात मैन्युफैक्चरिंग हब की ओर

अपने संबोधन में मोदी ने कहा कि गुजरात अब देश का मैन्युफैक्चरिंग हब बन रहा है। हर प्रकार की इंडस्ट्री का विस्तार यहां हो रहा है। इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग का भी गुजरात बड़ा सेंटर बन चुका है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery