Sunday, April, 06,2025

कांग्रेस की नीतियों से कई राज्यों में नक्सलवाद को बढ़ावा मिला: मोदी

बिलासपुर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कांग्रेस पर आरोप लगाया कि उसकी नीतियों की वजह से छत्तीसगढ़ समेत देश के कई राज्यों में नक्सलवाद को बढ़ावा मिला। उन्होंने कहा कि देश में जहां-जहां अभाव रहा, जो-जो क्षेत्र विकास में पीछे रहे, वहां-वहां नक्सलवाद फलता फूलता रहा। लेकिन जिस दल ने 60 साल सरकार चलाई, उसने क्या किया ? उसने ऐसे जिलों को पिछड़ा घोषित कर अपनी जिम्मेदारी से मुंह मोड़ लिया। प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को छत्तीसगढ़ के दौरे के दौरान यहां मोहभड्डा गांव में एक सभा को संबोधित करते हुए यह बातें कहीं। उन्होंने राज्य में 33,700 करोड़ रुपए से अधिक की लागत की कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी और कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि बीते दशकों में कांग्रेस की नीतियों की वजह से छत्तीसगढ़ सहित देश के कई राज्यों में नक्सलवाद को बढ़ावा मिला।

कांग्रेस सरकार ने आदिवासियों की सुध नहीं ली

पीएम मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कितने ही जिलों में सबसे पिछडे आदिवासी परिवार रहते है। कांग्रेस सरकार ने उनकी कभी सुध नहीं ली। हमने (राजग सरकार ने) गरीब आदिवासियों के शौचालय की चिंता की, स्वच्छ भारत अभियान चलाया। हमने गरीब आदिवासियों के इलाज की चिंता की, पांच लाख तक मुफ्त इलाज देने वाली आयुष्मान भारत योजना शुरू की। हमने आपके लिए सस्ती दवा की चिंता की, 80 प्रतिशत छूट देने वाले 'पीएम जन औषधि केंद्र' खोले। प्रधानमंत्री ने कहा कि जो लोग सामाजिक न्याय पर झूठ बोलते हैं उन्हीं लोगों ने आदिवासी समाज को भुला रखा था। इसलिए तो मैं कहता हूं जिसको किसी ने नहीं पूछा उसको मोदी पूजता है।

भाजपा पर जनता का बढ़ा भरोसा

मोदी ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर भर्ती परीक्षाओं में घोटाले करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार में यहां भर्ती परीक्षा में भी खूब घोटाले हुए हैं। भाजपा सरकार ने भर्ती परीक्षा में हुए घोटाले को लेकर जांच बिठाई है और हमारी सरकार पूरी पारदर्शिता के साथ परीक्षाएं करवा रही है। उन्होंने कहा कि यह ईमानदार प्रयासों का नतीजा है कि भाजपा पर जनता का भरोसा बढ़ता जा रहा है तथा विधानसभा और लोकसभा चुनाव के बाद अब निकाय चुनाव में भी यहां भाजपा का परचम लहराया है।

पक्के घर का सपना किया पूरा

पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत तीन लाख लाभार्थियों के गृह प्रवेश के दौरान राज्य में पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के लाखों परिवारों का पक्के घर का सपना पहले की सरकारों ने फाइलों में गुम कर दिया था, तब हमने गारंटी दी थी कि यह सपना हमारी सरकार पूरा करेगी। इसलिए राज्य में सीएम विष्णु देव की सरकार बनते ही पहली कैबिनेट बैठक में 18 लाख घर बनाने का निर्णय लिया गया। आज उसमें से तीन लाख घर बनकर तैयार है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery