Friday, September, 26,2025

बिहार को देंगे 36,000 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात

पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को बिहार दौरे पर कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इनमें 36000 करोड़ रुपए की परियोजनाएं शामिल हैं, जिनसे राज्य के विकास को नई गति मिलने की उम्मीद है। बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि पीएम बिहार को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रहे हैं और 11 साल के कार्यकाल में मोदी ने बिहार को लगभग 1.50 लाख करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात दी है तथा सोमवार को एक और तोहफा मिलेगा। उन्होंने कहा कि पूर्णिया हवाई अड्डे के नए सिविल एन्क्लेव में अंतरिम टर्मिनल भवन का उद्घाटन पीएम करेंगे, जिससे यात्री संचालन क्षमता बढ़ेगी। वह 'सेक्स सॉर्टड सीमेन' केंद्र का उद्घाटन करेंगे। वहीं निजी क्षेत्र के निवेश वाली ऊर्जा परियोजना की आधारशिला रखेंगे, जो करीब 25 हजार करोड़ रुपए की है। मोदी 2,680 करोड़ की लागत वाली कोसी-मेची परियोजना के पहले चरण का शिलान्यास करेंगे। साथ ही दो रेल परियाजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे।

कोलकाता में करेंगे संयुक्त कमांडर सम्मेलन का उद्घाटन

कोलकाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय यात्रा पर रविवार शाम कोलकाता पहुंचे। वे यहां 16वें संयुक्त कमांडर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। महीने भर से भी कम समय में पश्चिम बंगाल का यह उनका दूसरा दौरा है। राज्य में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं। हवाई अड्डा से पीएम सीधे राजभवन गए। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी सोमवार से शुरू होने वाले इस सम्मेलन में भाग लेने के लिए शहर में पहुंच चुके हैं। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल, प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान और रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह भी सम्मेलन में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री, विजय दुर्ग (पूर्व में फोर्ट विलियम) स्थित भारतीय सेना के पूर्वी कमान मुख्यालय में इस सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। अधिकारियों ने बताया कि मोदी सोमवार दोपहर कोलकाता से बिहार के पूर्णिया के लिए रवाना होंगे।

पीएम का त्रिपुरा दौरा 22 को

अगरतला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 सितंबर को त्रिपुरा का दौरा करेंगे, जहां वह पुनर्विकसित त्रिपुरेश्वरी मंदिर का उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री माणिक साहा ने रविवार को यह जानकारी दी। सिपाहीजाला जिले में नीरमहल जल उत्सव को संबोधित करते हुए साहा ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को पुनर्विकसित त्रिपुरेश्वरी मंदिर का उ‌द्घाटन करने के लिए आमंत्रित किया था। साहा ने बताया कि प्रधानमंत्री ने उनका आमंत्रण स्वीकार कर लिया है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery