Friday, August, 29,2025

युवाओं के लिए रोजगार सृजित करने पर सर्वाधिक ध्यान: मोदी

अह‌मदाबाद: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कहा कि उनकी सरकार का ध्यान युवाओं के लिए रोजगार के अधिकतम अवसर सृजित करने पर है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत का मार्ग आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में निहित है।

पीएम मोदी ने अहमदाबाद में एक कार्यक्रम को वीडियो लिंक के माध्यम से संबोधित करते हुए युवाओं से स्वदेशी उत्पादों को अपनाकर आत्मनिर्भर बनने के देश के प्रयासों का समर्थन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि हमने 'स्किल इंडिया मिशन' शुरू किया, जिसके तहत करोड़ों युवाओं को अलग-अलग क्षेत्रों में कुशल जनशक्ति के रूप में तैयार किया जा रहा है। आज दुनिया का एक बड़ा हिस्सा उम्र बढ़ने की समस्या में फंसा हुआ है, उन्हें युवाओं की जरूरत है और भारत में दुनिया को युवा देने की क्षमता है।

पीएम मोदी ने अहमदाबाद के सरदारधाम फेज-11 में एक बालिका छात्रावास का शिलान्यास करने के बाद कहा कि अगर आज युवा कुशल हैं, तो उनके लिए रोजगार की अनेक संभावनाएं हैं। 

नई शिक्षा नीति में कौशल पर सर्वाधिक जोर

पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के माध्यम से शिक्षा प्रणाली में कई बदलाव किए हैं, जिसमें कौशल पर सबसे अधिक जोर दिया गया है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार का ध्यान 'स्टार्ट अप इंडिया' और मुद्रा योजना के माध्यम से युवाओं के लिए रोजगार के अधिकतम अवसर पैदा करने पर है।

स्वदेशी उत्पाद अपनाएं युवा

भारत की जनसांख्यिकीय ताकत पर बल देते हुए प्रधानमंत्री ने युवाओं को सशक्त बनाने और उन्हें कुशल बनाने के लिए अपनी सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने कहा कि मुद्रा योजना और हाल ही में शुरू की गई पीएम विकसित भारत योजना जैसी विभिन्न योजनाओं के जरिए केंद्र सरकार युवाओं के लिए रोजगार और उद्यमिता के नए अवसर पैदा कर रही है।

व्यापारियों से स्वदेशी वस्तुएं बेचने की अपील

पीएम मोदी ने कहा कि केवल 'ऑपरेशन सिंदूर' ही देशभक्ति नहीं है, बल्कि उन्होंने व्यापारियों से केवल स्वदेशी वस्तुएं बेचने का निर्णय लेने की अपील की। उन्होंने कहा, आज भारत में 'स्टार्टअप' की संख्या दो लाख के करीब पहुंच गई है। हमने मुद्रा योजना शुरू की। इसके तहत युवाओं को स्वरोजगार के लिए 33 लाख करोड़ रुपए दिए गए हैं। इससे लाखों युवा आत्मनिर्भर बन चुके हैं और दूसरों को भी आत्मनिर्भर बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि दुनिया भारत के श्रम के साथ-साथ उसकी प्रतिभा को
भी महत्व देती है और उसकी अहमियत को समझती है, जिससे विभिन्न देशों में नए अवसर पैदा हुए हैं। उन्होंने कहा कि हमारे युवा स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा और अंतरिक्ष जैसे कई क्षेत्रों में दुनिया को आश्चर्यचकित कर रहे हैं। मोदी ने कहा कि भारत में बुनियादी ढांचे का विकास रिकॉर्ड गति से हो रहा है। प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना' के कारण, सौर ऊर्जा प्रणालियां लगाने का बड़ा काम किया जा रहा है। ड्रोन और रक्षा उद्योग भी लगातार आगे बढ़ रहे हैं, और सरकार का मिशन निर्माण पर बड़ा ध्यान है।

पीएम मोदी का गुजरात दौरा आज से

प्रधानमंत्री मोदी 25 और 26 अगस्त को गुजरात के दौरे पर रहेगे। इस दौरान पीएम मोदी अहमदाबाद में 5,400 करोड़ रुपए से अधिक की विकास परियोजनाओं का उ‌द्घाटन और लोकार्पण करेंगे। वह सोमवार शाम को एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की और से जारी बयान में कहा गया कि 26 अगस्त को सुबह लगभग 10.30 बजे प्रधानमंत्री अहमदाबाद के हंसलपुर में हाइब्रिड बैटरी इलेक्ट्रोड के स्थानीय उत्पादन का उ‌द्घाटन करेंगे और 100 देशों को बेटरी इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्यात को हरी झंडी दिखाएंगे। विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे और कनेक्टिविटी के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप प्रधानमंत्री मोदी 1,400 करोड़ रुपए से अधिक की कई रेलवे परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery