Wednesday, April, 23,2025

आतंक के आकाओं की बौखलाहट

जम्मू-कश्मीर:  जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद कश्मीरी जिंदगी का तेजी से पटरी पर आतंक के आकाओं को बर्दाश्त नहीं हुआ। पहलगाम में पयर्टकों पर हुआ बड़ा आतंकी हमला आतंकवादियों की इसी बौखलाहट को बयां कर रहा है। कश्मीर घाटी में जिस दौर में आतंकवाद चरम पर था, तब भी आतंकवादी पर्यटकों को निशाना नहीं बनाते थे। कारण था कि पर्यटक ही खच्चर वाले से लेकर चाय की थड़ी, ठेले वाले और कमजोर तबके के कश्मीरियों की आय का जरिया थे। सोचने की बात है कि अब ऐसा क्या हुआ, जिसने आतंकवादियों को पर्यटकों को निशाना बनाने पर मजबूर कर दिया। वह भी उस समय जब कश्मीर में पर्यटन सीजन की शुरुआत हुई है।

देखा जाए तो जिस धारा 370 के हटने पर खून की नदियां बह जाने की बातें जो
लोग कर रहे थे, उनको उम्मीद नहीं थी कि इसके हटने के छह साल के भीतर ही कश्मीर के आम-ओ-अवाम की आर्थिक और सामाजिक स्थिति में इतना बड़ा बदलाव आ जाएगा। एक तरफ सुरक्षा बलों ने आतंकियों का सफाया किया तो दूसरी ओर शांति कायम होने से कश्मीर में पर्यटन को जबरदस्त बूम मिला। एशिया के सबसे बड़े ट्यूलिप गॉर्डन में इस बार रिकॉर्ड ट्यूरिस्ट आए, नो पिछले साल के मुकाबले दुगुने थे। इस बूम से चाहे होटल इंडस्ट्री से जुड़े लोग हों, खच्चर वाले हों या फिर चाय, मैगी, पकोड़े बेचने वाले, सबकी आमदनी में जबरदस्त इजाफा हुआ। कश्मीरी शॉल से लेकर वहां के हैंडीक्राफ्ट सामान बेचने वालों की कमाई बढ़ गई। कश्मीरी अवाम का धीरे-धीरे आतंक से मोहभंग हो गया। उनको सुकून भरी जिंदगी रास आने लगी। अनेक स्थानीय संगठनों ने अलगाववादियों से अपना नाता तोड़ लिया। यही वो सब कुछ था, जिसने आतंकवादियों की कमर तोड़ दी। काम-धंधे मिल जाने से उनको पत्थर फेंकने वाले युवा और किशोर मिलने बंद हो गए। आर्थिक स्थिति में सुधार से स्थानीय नागरिकों ने थोड़े से लालच के लिए उनका सहयोग करना बंद कर दिया।

कुल मिलाकर आतंक के आकाओं को यह लगा कि उनके भारतीय सुरक्षा बलों से ज्यादा बड़े दुश्मन पर्यटक हैं। लिहाजा उन्होंने इस बार आतंकी हमले में पर्यटकों को निशाना बनाया। इसमें दो राय नहीं कि तात्कालिक रूप से तो आतंकवादी अपने मंसूबों में कुछ हद तक कामयाब रहे हैं। पहलगाम की आतंकी घटना के तुरंत बाद ही कश्मीर जाने वाले पर्यटकों ने होटल बुकिंग, फ्लाइट टिकट, टैक्सी बुकिंग कैंसिल करवाना शुरू कर दिया। एक तरह से सीजन की शुरुआत में ही वे कश्मीरी पर्यटन को चोट पहुंचाने में कामयाब हो गए।

इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन टीआरएफ ने ली है, जो पाकिस्तानी समर्थित संगठन है। देशवासियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह पर पूरा भरोसा है, पहलगाम हमले के जिम्मेदार अगर कब्र में छिपकर भी बैठे हों, उनको निकालकर उन्हें उनके अंजाम तक जरूर पहुंचा देंगे। लेकिन इससे भी बड़ी चुनौती कश्मीर में पर्यटन बहाली है। पर्यटकों का विश्वास फिर से कायम करने की है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery