Wednesday, April, 16,2025

राजस्थानी भाषा में नहीं होगी आईपीएल मैचों की कमेंट्री

जयपुर: आईपीएल के मौजूदा सीजन में भी प्रदेश के क्रिकेट प्रेमी राजस्थानी भाषा में मैच की कमेंट्री नहीं सुन पाएंगे। प्रदेश के खेल विभाग ने आईपीएल मैचों की राजस्थानी भाषा में कमेंट्री कराने के लिए ब्रॉडकास्टर्स और बीसीसीआई को जो प्रस्ताव भेजा था, उसका अब तक कोई जवाब नहीं मिला है। इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स टीम के छह मैच हो चुके हैं, इसलिए अब राजस्थानी भाषा में मैचों की कमेंट्री शुरू होने की कोई उम्मीद नहीं है। ऐसे में एक बार फिर प्रदेश के क्रिकेट प्रेमी राजस्थानी भाषा में कमेंट्री सुनने से वंचित रहेंगे।

राजस्थानी भाषा की मान्यता के लिए प्रदेशवासी लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं। ऐसे में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होने वाले इस टूर्नामेंट में अगर राजस्थानी भाषा में कमेंट्री होती तो बड़े पैमाने पर राजस्थान की बोली का प्रचार होता। इससे लोगों में इस भाषा के प्रति जागरूकता भी बढ़ती और आंदोलन को भी गति मिलती, लेकिन ब्रॉडकास्टर्स ने राजस्थानी भाषा में कमेंट्री शुरू करने को लेकर कोई उत्साह नहीं दिखाया है।

ग्रामीण इलाकों में बढ़ रहा है IPL का क्रेज

प्रदेश में कई ऐसे क्षेत्र हैं, जहां आज भी आम बोलचाल में राजस्थानी भाषा का प्रयोग होता है। ऐसे में अगर राजस्थान रॉयल्स के मैचों की कमेंट्री राजस्थानी भाषा में होती तो छोटे क्षेत्रों के लोगों में आईपीएल के प्रति रुचि और बढ़ती।

छोटे राज्यों की भाषाओं में भी हो रही है कमेंट्री

आईपीएल में फिलहाल कई राज्यों की स्थानीय भाषाओं में कमेंट्री हो रही है। आईपीएल मैचों में हरियाणवी, भोजपुरी, गुजराती, मराठी, पंजाबी सहित कई भाषाओं में कमेंट्री की जा रही है। हरियाणा और बिहार जैसे प्रदेशों में तो आईपीएल का कोई मैच भी नहीं होता, इसके बावजूद इन राज्यों की स्थानीय भाषाओं में कमेंट्री हो रही है। कई प्रदेश ऐसे भी हैं, जो राजस्थान के मुकाबले बहुत छोटे हैं, लेकिन देश के सबसे बड़े राज्य राजस्थान की स्थानीय भाषा में कमेंट्री नहीं होना हैरानी की बात है।

कमेंट्री करने के लिए भी तैयार था पैनल

प्रदेश के खेल विभाग ने स्थानीय भाषा में कमेंट्री का प्रस्ताव इसलिए भेजा था क्योंकि प्रदेश के कई क्रिकेट प्रेमी चाहते थे कि राजस्थानी भाषा में भी मैचों की कमेंट्री हो। बाकायदा कई लोगों ने कमेंट्री करने की इच्छा भी जताई थी। इस संबंध में खेल विभाग ने ब्रॉडकास्टर्स को जानकारी भी दी थी, बावजूद इसके न केवल प्रस्ताव को ठुकरा दिया गया, बल्कि कोई जवाब तक नहीं दिया गया।

 

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery