Tuesday, November, 25,2025

पीएम मोदी के 'गमछा अभिवादन' ने जीता बिहार की जनता का दिल...

पटना: बिहार की राजनीति में ऐतिहासिक क्षण उस समय दर्ज हुआ, जब जनता दल (यूनाइटेड) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने गुरुवार को रिकॉर्ड 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।

पटना के गांधी मैदान में आयोजित समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान सहित देशभर के कई प्रमुख नेता मौजूद रहे। इस समारोह का सबसे उल्लेखनीय दृश्य तब सामने आया जब शपथ ग्रहण के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने अपने चिर-परिचित अंदाज में 'गमछा' हवा में लहराया। करीब तीन लाख से अधिक उपस्थित लोगों ने उत्साहपूर्वक उनका स्वागत किया और देर तक तालियों की गूंज सुनाई देती रही। राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने नीतीश कुमार और 26 सदस्यीय मंत्रिपरिषद को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। प्रधानमंत्री मोदी ने 'एक्स' पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नई मंत्रिपरिषद समर्पित नेतृत्व के साथ बिहार को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी। 

नए चेहरों को मौका

नई मंत्रिपरिषद में जदयू और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ-साथ कई नए चेहरों को भी जगह मिली है। 26 मंत्रियों ने शपथ ली, जिसमें भाजपा के 14, जदयू के 8, चिराग के 2, हम और कुशवाहा की पार्टी से 1-1 मंत्री, एक मुस्लिम चेहरा भी है। जदयू से विजय चौधरी, बिजेंद्र प्रसाद यादव, श्रवण कुमार, अशोक चौधरी, सुनील कुमार सहित अन्य नेताओं ने शपथ ली। भाजपा की ओर से सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, मंगल पांडेय, दिलीप जायसवाल, नितिन नवीन, रमा निषाद को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया। जमुई से दूसरी बार निर्वाचित निशानेबाज श्रेयसी सिंह और औराई की विधायक रमा निषाद को पहली बार सरकार में स्थान मिला है।

पैर छूने लगे नीतीश तो PM मोदी ने रोका

शपथ समारोह खत्म होने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश प्रधानमंत्री को छोडने पटना एयरपोर्ट पहुंचे। इस दौरान नीतीश, पीएम मोदी के पैर छूने लगे। हालांकि, मोदी ने उन्हें रोक लिया।

सीएम भजनलाल ने दी नीतीश को बधाई

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने नीतीश कुमार को बिहार के मुख्यमंत्री, सम्राट चौधरी व विजय कुमार सिन्हा को उपमुख्यमंत्री एवं अन्य सदस्यों को मंत्री के रूप में शपथ लेने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस दौरान उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी, डॉ. प्रेमचन्द बैरवा तथा विधायक कुलदीप धनखड़ उपस्थित रहे।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery