Wednesday, November, 26,2025

खौफ का ऑडिशनः बच्चों को बंधक बनाने वाला ढेर

मुंबई: मुंबई के पवई इलाके में गुरुवार को एक फिल्म स्टूडियो में 17 बच्चों समेत 19 लोगों को बंधक बनाने की घटना ने पूरे शहर को दहला दिया। करीब चार घंटे चले इस हाई-वोल्टेज ड्रामे का अंत पुलिस एनकाउंटर में हुआ, जिसमें आरोपी रोहित आर्या घायल हो गया और बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से सभी बंधकों को सुरक्षित बचा लिया गया। घटना दोपहर करीब 1:45 बजे आर स्टूडियो में शुरू हुई, जहां रोहित ने बच्चों को 'ऑडिशन' के बहाने बुलाया था। पुलिस के अनुसार आरोपी ने करीब 100 से ज्यादा बच्चों को बुलाने की योजना बनाई थी। लेकिन जैसे ही 17 बच्चे, एक सीनियर सिटीजन और एक अन्य व्यक्ति अंदर पहुंचे, उसने स्टूडियो को सील कर लिया। करीब 2:30 बजे पुलिस ने बाथरूम के रास्ते ऑडिशन रूम में प्रवेश किया। तभी रोहित ने फायरिंग शुरू की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से वह घायल हुआ। दोपहर 2:45 बजे उसे अस्पताल भेजा गया, जहां शाम 5:30 बजे उसने दम तोड़ दिया।

मैं कोई आतंकवादी नहीं हूं, मुझे बस कुछ सवालों के जवाब चाहिए

पुलिस को सूचना मिलते ही स्पेशल कमांडो टीम मौके पर पहुंची। बातचीत के प्रयासों के दौरान आरोपी ने सोशल मीडिया पर लाइव वीडियो पोस्ट कर कहा, 'मैं कोई आतंकवादी नहीं हूं, मुझे बस कुछ सवालों के जवाब चाहिए। अगर मुझे उकसाया गया तो मैं आग लगा दूंगा।' इस वीडियो के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया। पुलिस को घटनास्थल से एक एयरगन, केमिकल और कुछ नोट्स मिले हैं। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि रोहित पूर्व मंत्री दीपक केसरकर के कार्यकाल में 'माय स्कूल ब्यूटीफुल स्कूल' योजना से जुड़ा था। उसका आरोप था कि सरकार ने उसके आइडिया और स्क्रिप्ट का उपयोग किया, लेकिन उसे भुगतान नहीं मिला। रोहित का दावा था कि 2 करोड़ रुपए और क्रेडिट दोनों से उसे वंचित रखा गया।

मैंने रोहित को खुद भुगतान किया थाः केसरकर

पूर्व शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर ने इस आरोप को खारिज करते हुए कहा, 'मैंने रोहित को खुद भुगतान किया था। सरकारी प्रक्रिया के तहत सभी दस्तावेज पूरे करने होते हैं, वह झूठे आरोप लगा रहा है।' पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि रोहित ने अकेले यह योजना बनाई या किसी ने उसकी मदद की थी। सभी बच्चे सुरक्षित हैं और उनके परिजनों को सौंप दिए गए हैं। मुंबई पुलिस कमिश्नर ने कहा, 'हमारी प्राथमिकता बच्चों की सुरक्षा थी और ऑपरेशन पूरी सफलता के साथ खत्म हुआ।'

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery