Tuesday, August, 12,2025

'हमने पाकिस्तान को उसके घर में घुसकर तीन बार मारा'

अलीपुरद्वार: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार में रैली के दौरान स्पष्ट शब्दों में कहा कि 'ऑपरेशन सिंदूर' अभी खत्म नहीं हुआ है और भारत आतंकवाद के खिलाफ अपने अभियान को जारी रखेगा। उन्होंने चेतावनी दी कि आतंकवाद के प्रायोजकों को इसकी भारी कीमत चुकानी होगी।

मोदी ने कहा, "22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया। हमारी सेना ने आतंकियों को 'सिंदूर की शक्ति' का अहसास कराया है।" उन्होंने यह भी कहा कि "हमने पाकिस्तान को उसके घर में घुसकर तीन बार मारा है।"

प्रधानमंत्री ने 'सिंदूर खेला' का उल्लेख करते हुए 'ऑपरेशन सिंदूर' को बंगाल की सांस्कृतिक भावना से जोड़ा और कहा कि यह आतंक के खिलाफ नया संकल्प है। उन्होंने कहा कि 140 करोड़ भारतीयों की ओर से यह स्पष्ट संदेश है कि ऑपरेशन अब भी जारी है।

आतंक और हत्याएं ही पाक सेना की बड़ी दक्षता

मोदी ने पाकिस्तान पर तीखा हमला करते हुए कहा कि आतंकवाद और हत्याएं ही पाकिस्तानी सेना की सबसे बड़ी दक्षता हैं। जब भी कोई युद्ध हुआ, उन्होंने हार ही देखी। हालांकि उन्होंने "तीन बार" के सीधे उदाहरण नहीं दिए, लेकिन माना जा रहा है कि उनका इशारा 2016 की सर्जिकल स्ट्राइक, 2019 के बालाकोट एयर स्ट्राइक और 2025 के ऑपरेशन सिंदूर की ओर था। उन्होंने पाकिस्तान की ऐतिहासिक भूमिका को भी कटघरे में खड़ा किया और कहा, पाकिस्तान की विरासत आतंक है।

प्रधानमंत्री का पटना में रोड शो

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार शाम पटना में भव्य रोड शो किया। अरण्य भवन से भाजपा कार्यालय तक हुए इस रोड शो में भारी जनसमूह उमड़ा। सड़क किनारे और छतों पर खड़े लोगों ने 'भारत माता की जय' के नारों और पुष्प वर्षा के साथ प्रधानमंत्री का स्वागत किया। मोदी ने गाड़ी से हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया।

पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का पीएम ने किया उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को पटना हवाई अड्डे पर 1,200 करोड़ रुपए की लागत से बने नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया और बिहटा में 1,410 करोड़ रुपए के असैन्य परिसर की आधारशिला रखी। पटना एयरपोर्ट का नया टर्मिनल 65,150 वर्ग मीटर में फैला है और सालाना एक करोड़ यात्रियों को संभालने में सक्षम है। इसका डिजाइन मिथिला कला से प्रेरित है। बिहटा टर्मिनल का निर्माण 68,000 वर्ग मीटर में होगा। इन परियोजनाओं से बिहार की हवाई कनेक्टिविटी को मजबूती मिलेगी।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery