Wednesday, April, 16,2025

कांग्रेस को अगर हमदर्दी है तो मुस्लिम को अध्यक्ष बनाए: मोदी

हिसार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि अगर पार्टी को वाकई मुसलमानों से हमदर्दी है, तो वह किसी मुस्लिम को अपना अध्यक्ष बनाए और 2029 के लोकसभा चुनाव में 50 प्रतिशत टिकट मुस्लिम समुदाय को दे। मोदी हिसार में महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे पर नए टर्मिनल भवन की आधारशिला रखने के बाद आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर तुष्टीकरण की राजनीति का आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी ने वोट बैंक की खातिर 2013 में वक्फ कानून में संशोधन किया, जो संविधान और बाबा साहेब अंबेडकर की सोच के विरुद्ध था। उन्होंने कहा कि अंबेडकर ने साफ कहा था कि धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होना चाहिए, लेकिन कांग्रेस सरकार ने कर्नाटक में धर्म के आधार पर निविदाओं में आरक्षण देकर संविधान का उल्लंघन किया।

कांग्रेस की राजनीति सिर्फ 'वोट बैंक की चाल'

मोदी ने कांग्रेस द्वारा मुसलमानों के एक खास वर्ग को खुश करने की राजनीति को 'वोट बैंक की चाल' बताते हुए कहा कि इससे न तो पसमांदा मुसलमानों को फायदा मिला, न ही गरीब मुस्लिम महिलाओं और युवाओं को। उन्होंने कहा कि सैकड़ों विधवा महिलाओं ने इस लूट के खिलाफ केंद्र सरकार को पत्र लिखा, जिसके बाद 2025 में वक्फ संशोधन विधेयक लाया गया। अब वक्फ बोर्ड किसी भी आदिवासी की जमीन या संपत्ति को नहीं छू सकता। मोदी ने कहा, हमने संविधान की भावना का पालन करते हुए वक्फ कानून में संशोधन किया है। यह सामाजिक न्याय की दिशा में बड़ा कदम है। अगर वक्फ संपत्तियों का ईमानदारी से इस्तेमाल होता तो आज मुस्लिम युवाओं को पंक्चर बनाकर गुजारा नहीं करना पड़ता।

कांग्रेस शासन में था ब्लैकआउटः

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस शासन में देश ने ब्लैकआउट देखे, लेकिन अब भारत बिजली का निर्यात कर रहा है। उन्होंने यमुनानगर में 800 मेगावाट की ताप विद्युत इकाई और संपीड़ित जैव गैस संयंत्र की आधारशिला रखी। उन्होंने कहा कि हरियाणा में डबल इंजन सरकार तेज विकास का उदाहरण है। 8,470 करोड़ की लागत से बनने वाला बिजली संयंत्र 2029 तक तैयार होगा।

SC, ST, OBC को 'दूसरे दर्जे का नागरिक' बनायाः

मोदी ने भीमराव अंबेडकर जयंती पर कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए आरोप लगाया कि सत्ता में रहने के दौरान कांग्रेस ने एससी, एसटी और ओबीसी को 'दूसरे दर्जे का नागरिक' बना दिया था। उन्होंने आरोप लगाया कि जब भी कांग्रेस की सरकार को खतरा हुआ, उसने संविधान को कुचल दिया। उन्होंने अपने दावे के समर्थन में 1975-77 के आपातकाल का हवाला दिया।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery