Friday, April, 11,2025

महाकुम्भ से 'एकता का अमृत' निकलाः प्रधानमंत्री

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रयागराज में आयोजित महाकुम्भ को ऐतिहासिक अवसर बताते हुए कहा कि यह 'सबका प्रयास' का साक्षात स्वरूप था, जहां से 'एकता का अमृत' निकला। लोकसभा में मंगलवार को अपने संबोधन के दौरान उन्होंने इस आयोजन को भारत की सांस्कृतिक एकता और सामूहिक चेतना का प्रतीक बताया। प्रधानमंत्री ने कहा, महाकुम्भ में देश के हर कोने से आए लोगों ने 'अहं' को त्यागकर 'वयं' की भावना अपनाई। यह भारत की आत्मा को दर्शाने वाला अवसर था, जहां 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' की भावना स्पष्ट रूप से दिखाई दी। महाकुम्भ सिर्फ एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि भारत की शक्ति और एकता को दर्शाने वाला वैश्विक मंच भी था। लाखों श्रद्धालुओं ने इस आयोजन में भाग लिया और गंगा तट पर उमड़े जनसैलाब ने दुनिया को भारत की विविधता में एकता का संदेश दिया।

मॉरीशस में दिखा श्रद्धा और आस्था का भाव

प्रधानमंत्री ने महाकुम्भ की तुलना ऐतिहासिक आयोजनों से करते हुए कहा, स्वामी विवेकानंद के शिकागो भाषण, गांधीजी के दांडी मार्च और नेताजी के 'दिल्ली चलो' की तरह महाकुम्भ भी एक ऐसा ही पड़ाव है, जिसने जागृत होते भारत का प्रतिबिंब दिखाया। मोदी ने यह भी बताया कि उन्होंने अपने हालिया मॉरीशस दौरे के दौरान त्रिवेणी संगम का पवित्र जल वहां के 'गंगा तालाब' में अर्पित किया, जिसे देखकर वहां भी श्रद्धा और आस्था का भाव उमड़ पड़ा। मोदी ने कहा कि महाकुम्भ से प्रेरणा लेकर हमें 'नदी उत्सव' को बढ़ावा देना चाहिए, जिससे नई पीढ़ी जल संरक्षण और नदियों की सफाई के प्रति जागरूक हो। प्रधानमंत्री के इस संबोधन के दौरान विपक्षी दलों ने हंगामा किया और सवाल-जवाब की मांग की, जिस पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने नियमों का हवाला देते हुए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी।

राहुल गांधी ने उठाए सवाल

लोकसभा में प्रधानमंत्री के महाकुम्भ पर दिए गए वक्तव्य के बाद, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने भगदड़ में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि नहीं दी और सदन में उन्हें बोलने का मौका भी नहीं मिला। गांधी ने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा, पीएम ने जो कहा, मैं उसका समर्थन करना चाहता था। महाकुम्भ हमारी परंपरा, इतिहास और संस्कृति का प्रतीक है, लेकिन प्रधानमंत्री ने वहां जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि नहीं दी। उन्होंने यह भी कहा कि कुम्भ में शामिल युवा रोजगार पर भी पीएम की बात सुनना चाहते थे।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery