Friday, September, 26,2025

लेह में हिंसक प्रदर्शन 4 की मौत, 45 घायल

लेह: लद्दाख की राजधानी लेह में बुधवार को हालात अचानक बिगड़ गए जब लेह एपेक्स बॉडी और करगिल डेमोक्रेटिक अलायंस के आंदोलन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने परिषद सचिवालय भवन, भाजपा कार्यालय और कई वाहनों में आग लगा दी। भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग किया और गोलीबारी करनी पड़ी। इस दौरान चार लोगों की मौत हो गई और करीब 45 लोग घायल हो गए। लद्दाख को राज्य का दर्जा और छठी अनुसूची का विस्तार देने की मांग को लेकर दोनों संगठन लंबे समय से आंदोलनरत हैं। 10 सितंबर से 15 लोग भूख हड़ताल पर थे। मंगलवार को दो प्रदर्शनकारियों की तबीयत बिगड़ने के बाद युवाओं में गुस्सा भड़क गया और हिंसक विरोध की स्थिति बन गई।

सोशल मीडिया से भीड़ जुटाई: आंदोलनकारियों ने मंगलवार की रात

को 24 सितंबर को लद्दाख बंद बुलाने का आह्वान किया था। भीड़ जुटाने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया गया। लोगों से लेह हिल काउंसिल पहुंचने की अपील की। इसका असर दिखा और बड़ी तादाद में लोग पहुंचे। स्थिति को काबू में रखने के लिए जिला प्रशासन ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी है।

वांगचुक के भड़काऊ बयानों ने भीड़ को उकसायाः सरकार

लद्दाख में हिंसक घटनाओं के बाद केन्द्र सरकार ने स्पष्ट किया कि सोनम वांगचुक ने अपने भड़काऊ बयानों से भीड़ को उकसाया। संयोगवश, इस हिंसक घटनाक्रम के बीच, उन्होंने अपना उपवास तोड़ दिया और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कोई गंभीर प्रयास किए बिना एम्बुलेंस से अपने गांव चले गए। सरकार ने कहा कि लद्दाख के लोगों की आकांक्षाओं की संवैधानिक सुरक्षा के माध्यम से पूरा किया जा रहा है। जनता से आग्रह किया गया है कि वे पुराने भड़काऊ वीडियो, मीडिया और सोशल मीडिया सामग्री साझा न करें और शांति बनाए रखें। उच्चाधिकार प्राप्त समिति की अगली बैठक 6 अक्टूबर को निर्धारित की गई है, जबकि लद्दाख के नेताओं के साथ 25 और 26 सितंबर को भी बैठके आयोजित करने की योजना है।

जो हुआ वो बहुत दुखदः सोनम वांगचुक

15 दिन से भूख हड़ताल पर बैठे जलवायु कार्यकर्ता सोनम वांगचुक ने हालात बिगड़ने के बाद अपना अनशन समाप्त करने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि आज जो हुआ वो बहुत दुखद है, मैं युवाओं से हिंसा तुरंत रोकने का आग्रह करता हूं। इससे हमारे उद्देश्य को नुकसान पहुंचता है और स्थिति और बिगड़ती है। वांगचुक ने युवाओं से शांतिपूर्ण आंदोलन पर लौटने और वार्ता की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने की अपील की। वांगचुक 18 महीने से मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।

 

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery