Tuesday, November, 04,2025

आलंद में पैसे लेकर किए गए वोट हटाने के प्रयास

बेंगलुरु: कर्नाटक के आलंद विधानसभा क्षेत्र में 2023 विधानसभा चुनावों में 'वोट चोरी' करने के आरोपों की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) ने पाया कि वोट हटाने (डिलीट) के प्रयास किए गए थे। एसआईटी ने इसमें लिप्त कम से कम छह संदिग्धों पर शिकंजा कसा है। आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) के शीर्ष सूत्रों ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि प्रत्येक वोट को सफलतापूर्वक हटाने के लिए आरोपियों को 80 रुपए दिए जाते थे। उन्होंने बताया कि कुल 6,994 वोट हटाने के अनुरोध किए गए थे, लेकिन कुछ वास्तविक मामलों को छोड़कर शेष सभी आवेदन फर्जी थे। कलबुर्गी में आने वाला आलंद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का गृह जिला है और कांग्रेस विधायक बी.आर. पाटिल इस विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं।

6,994 वोट हटाने के लिए दिए थे आवेदन

पाटिल के साथ खरगे के बेटे प्रियंक खरगे ने ही वोट हटाने की कोशिशों का पर्दाफाश किया था और कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को इस संबंध में अवगत कराया था। पाटिल के अनुसार, दलितों और अल्पसंख्यकों सहित कुल 6,994 'कांग्रेस वोट' हटाने के लिए आवेदन दिए गए थे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा यथास्थिति बनाए रखने के आदेश के बाद यह प्रक्रिया रोक दी गई। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हाल में नई दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन में समझाया था कि 'वोट चोरी' कैसे हो रही है और आलंद का उदाहरण दिया था। पाटिल ने कहा कि अगर ये वोट हटा दिए जाते, तो वह निश्चित रूप से चुनाव हार जाते। उन्होंने 2023 का विधानसभा चुनाव अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सुभाष गुट्टेदार (भाजपा) से लगभग 10,000 मतों के अंतर से जीता था।

वोट हटाने के लिए 'वॉइस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल' का इस्तेमाल

कर्नाटक सरकार ने 'वोट चोरी' की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया, जिसका नेतृत्व सीआईडी में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक बी. के. सिंह कर रहे हैं। सीआईडी के एक शीर्ष अधिकारी ने गुरुवार को 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि आलंद में वोट हटाने की कोशिशें जरूर की गईं। हमने लगभग 30 लोगों से पूछताछ की और उनमें से पांच-छह मुख्य संदिग्ध हैं। उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है। सीआईडी सूत्रों के अनुसार, छह संदिग्ध एक डेटा सेंटर से जुड़े थे और उन्होंने वोट हटाने के लिए 'वॉइस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल' का इस्तेमाल किया था। 'वॉइस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल' एक तकनीक है, जिससे इंटरनेट के जरिए फोन कॉल की जा सकती हैं और प्राप्त की जा सकती हैं। जानकारी के आधार पर एसआईटी ने संदिग्धों से जुड़े ठिकानों पर छापे भी मारे। उन्होंने सुभाष गुट्टेदार, उनके बेटों हर्षानंद और संतोष गुट्टेदार तथा उनके चार्टर्ड अकाउंटेंट के ठिकानों पर भी छापेमारी की। इस बीच, एसआईटी को सुभाष गुट्टेदार के घर के पास मतदाताओं के जले हुए रिकॉर्ड भी मिले हैं।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery