Wednesday, April, 16,2025

मोदी सरकार में स्वास्थ्य सेवाओं में अभूतपूर्व प्रगति हुई: नड्डा

ऋषिकेश: केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश के स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र ने अभूतपूर्व प्रगति की है। उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में देश में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की संख्या बढ़कर 23 हो गई हैं और ग्रामीण क्षेत्रों में मेडिकल कॉलेजों का जाल बिछाया गया है। ऋषिकेश एम्स के पांचवें दीक्षांत समारोह में नड्डा ने कहा, "इस सदी की शुरुआत तक देश में सिर्फ दिल्ली स्थित एम्स ही था। अटल बिहारी वाजपेयी के प्रधानमंत्री बनने के बाद छह और एम्स स्थापित किए गए, जिनमें ऋषिकेश का एम्स भी शामिल है। मोदी सरकार के कार्यकाल में 16 और एम्स शुरू किए गए, जिससे कुल संख्या 23 हो गई है।" उन्होंने कहा कि देश के अलग-अलग हिस्सों में स्थापित नए एम्स अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस हैं। कार्यक्रम में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे।

देश में मेडिकल कॉलेजों में इजाफा

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि देश में मेडिकल कॉलेजों की संख्या 2014 में 387 थी, जो अब बढ़कर 780 हो चुकी है। उन्होंने कहा, "पहले जिन इलाकों में मेडिकल कॉलेज की कल्पना भी नहीं की जा सकती थी, वहां अब संस्थान खोले जा रहे हैं। यह सरकार की दूरदर्शिता और समाज के प्रति प्रतिबद्धता का परिणाम है।"

राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति का किया जिक्र

नड्डा ने नई राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति का जिक्र करते हुए कहा कि अब इलाज की बजाय रोगों की रोकथाम पर जोर दिया जा रहा है, जिससे स्वास्थ्य तंत्र अधिक प्रभावशाली बन रहा है। उन्होंने शिक्षा को जन्मसिद्ध अधिकार बताते हुए व्यावसायिक शिक्षा को समाज का विशेषाधिकार बताया। उन्होंने कहा कि "सरकार हर मेडिकल छात्र पर सालाना 35 रुपए लाख खर्च करती है। ऐसे में छात्रों की समाज के प्रति जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है,”। मंत्री ने दीक्षांत समारोह में उपाधि प्राप्त करने वाले छात्रों को बधाई देते हुए उन्हें चिकित्सा के माध्यम से समाज सेवा के लिए प्रेरित किया और इसे उनके जीवन की एक नई शुरुआत बताया।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery