Wednesday, November, 26,2025

आतंकियों के पाकिस्तान से जुड़े तारों को खंगाला

जम्मू: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आतंकवादी संगठनों के खिलाफ जारी कार्रवाई का जम्मू के विभिन्न इलाकों में विस्तार करते हुए पाकिस्तान में बैठे आकाओं के इशारे पर काम कर रहे स्थानीय आतंकवादियों और उनके 'ओवरग्राउंड वर्कर्स' (ओजीडब्ल्यू) से जुड़े ठिकानों पर तलाशी ली। कश्मीर के संदर्भमें ओजीडब्ल्यू का मतलब उन व्यक्तियों से है, जो आतंकवादियों को साजो-सामान उपलब्ध कराते हैं तथा गुप्त गतिविधियां संचालित करने में उनकी मदद करते हैं। पुलिस टीमों ने कई मोबाइल फोन और अन्य सामग्री जब्त की। पुलिस ने शनिवार को भी कश्मीर क्षेत्र के कई इलाकों में अभियान चलाया था। अधिकारियों ने बताया कि रामबन, किश्तवाड़, डोडा, कठुआ, रियासी, पूंछ और राजौरी जिलों में कई जगहों पर व्यापक तलाशी और घेराबंदी अभियान जारी है। यह खुफिया जानकारी मिलने के बाद तलाश अभियान तेज कर दिया गया कि ऊंचाई वाले इलाकों में सक्रिय आतंकवादी सर्दियों के लिए मैदानी इलाकों में ठिकानों की खोज कर रहे हैं।

दो एसपीओ को किया बर्खास्त

कठुआ जिले में आतंकवादियों के साथ संबंध रखने के आरोप में दो विशेष पुलिस अधिकारियों (एसपीओ) को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्तता के आरोप में इससे पहले भी दोनों एसपीओ अब्दुल लतीफ और मोहम्मद अब्बास को गिरफ्तार किया गया था। कठुआ की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मोहिता शर्मा ने दोनों एसपीओ को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त करने का आदेश दिया है।

कश्मीर में नौ लोगों को हिरासत में लिया

'काउंटर इंटेलिजेंस कश्मीर' ने रविवार को आतंकवादी नेटवर्क के खिलाफ कार्रवाई के तहत घाटी में छापेमारी कर एक महिला समेत नौ लोगों को हिरासत में ले लिया। एक प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवाद का ऑनलाइन महिमामंडन किए जाने और युवाओं को कट्टरपंथी बनाए जाने के बारे में विश्वसनीय खुफिया जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए काउंटर इंटेलिजेंस कश्मीर (सीआईक) की टीम ने श्रीनगर, कुलगाम, बारामूला, शोपियां और पुलवामा में 10 विशिष्ट स्थानों पर छापेमारी की। फॉरेंसिक जांच के लिए सिम कार्ड, मोबाइल फोन, टैबलेट और कई तरह के डिजिटल उपकरणों सहित कई सबूत जब्त किए गए हैं।

क्यों शुरू किया गया अभियान

  • आतंकी मैदानी इलाकों में ठिकाने बनाने की फिराक में।

कहां जारी है तलाशी व खोज

  • रामबन, किश्तवाड़, डोडा, कठुआ, रियासी, पूंछ और राजौरी जिलों में।

कई इलाकों में की घेराबंदी व तलाशी

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि रामबन जिले के बनिहाल एवं गूल इलाकों में कई जगहों पर व्यापक घेराबंदी और तलाश अभियान चलाया है। इसका उद्देश्य जम्मू-कश्मीर के मूल निवासियों के पाकिस्तान से सक्रिय रिश्तेदारों की संदिग्ध गतिविधियों का पता लगाना, संदिग्ध व्यक्तियों के इतिहास की पुष्टि करना और संवेदनशील क्षेत्रों के आस-पास सुरक्षा कड़ी करना है। अभियान के दौरान आतंकवादियों के रिश्तेदारों, सहयोगियों और ओजीडब्ल्यू के घरों की तलाशी ली गई।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery