Thursday, August, 28,2025

बाढ़ग्रस्त इलाकों से 5,000 से अधिक लोगों को बचाया

जम्मू/शिमला/चंडीगढ़: देश के विभिन्न अंचलों में बारिश का दौर जारी है। यहीं बाढ़ प्रभावित राज्यों में राहत व बचाव अभियान तेज कर दिया गया है। जम्मू क्षेत्र में विभिन्न बाढ़ग्रस्त नदियों के किनारों और जलमग्न निचले इलाकों से 5,000 से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाला गया है, लेकिन दूरसंबार सेवाएं बुधवार को दूसरे दिन भी ठप रहने से बाढ़ जैसी भयावह स्थिति से जूझ रहे लोगों की मुश्किलें और बढ़ गई। जम्मू क्षेत्र में अर्धकुंवारी के पास वैष्णो देवी मार्ग पर भूस्खलन से प्रभावित इलाके में बचाव अभियान जारी है। इस बीच, भूस्खलन व बाढ़ में मरने वालों की संख्या बढ़कर 41 हो गई है जबकि 20 अन्य घायल हुए हैं। जिनमें से अधिकतर लोग वो हैं जो वैष्णो देवी मार्ग पर हुए भूस्खलन की चपेट में आ गए थे।

कश्मीर के श्रीनगर और अनंतनाग जिलों में बुधवार को भारी बारिश के कारण कई रिहायशी और व्यावसायिक इलाके जलमग्न हो गए। इस बीच, शिक्षा मंत्री सकीना इट ने कहा है कि जम्मू कश्मीर में शैक्षणिक संस्थान बाढ़ जैसी स्थिति को देखते हुए गुरुवार को बंद रहेंगे। जम्मू में पिछले 24 घंटों में 380 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो 1910 में वेधशाला की स्थापना के बाद से 24 घंटे की अवधि में जम्मू में दर्ज की गई सबसे अधिक वर्षा है।

अभियान राहत-बचाव जारीः मनोज सिन्हा

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, निचले बाढ़ग्रस्त इलाकों से 5,000 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। सैना, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ, संभागीय आयुक्त कार्यालय के साथ समन्वय में काम कर रहे है। जम्मू के उपायुक्त राकेश मिन्हास ने बताया कि मंगलवार को अकेले जम्मू जिले में 3,500 से अधिक लोगों को बचाया गया। बारिश के कारण जम्मू और सांबा के लगभग 20 से 30 निचले इलाके बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। तवी का जलस्तर कम हो गया है, लेकिन चिनाब नदी अब भी खतरे के निशान के करीब बह रही है।

पंजाब में भारी बारिश के कारण 18 ट्रेन रद्द

पंजाब में भारी बारिश और बाढ़ के कारण रेलवे ने नई दिल्ली-कटरा वदे भारत सहित 18 ट्रेन रद्द कर दी हैं। अंबाला में एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि रद्द की गई अन्य ट्रेन में कटरा- सूबेदारगंज एक्सप्रेस, उधमपुर-पठानकोट एक्सप्रेस, कटरा-नई दिल्ली एक्सप्रेस, जम्मू तवी-वाराणसी एक्सप्रेस, कटरा ऋषिकेश एक्सप्रेस और कालका-कटरा एक्सप्रेस भी शामिल हैं।

राहत सामग्री लेकर वायुसेना का सी-130 विमान जम्मू पहुंचा

नई दिल्ली माता वैष्णो देवी तीर्थस्थल मार्ग पर अर्धकुंवारी के पास हुए भूस्खलन से प्रभावित लोगों को सहायता प्रदान करने के लिए वायुसेना का एक सी-130 परिवहन विमान बुधवार को राहत और बचाव सामग्री लेकर जम्मू पहुंचा। एनडीआरएफ का सामान लेकर सी130 परिवहन विमान उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद स्थित हिंडन वायुसेना अड्डे से रवाना हो कर जम्मू पहुंचा। इसके अलावा, चिनूक और एमआई-17 वी5 जैसे हेलिकॉप्टर जम्मू, उधमपुर, श्रीनगर और पठानकोट वायुसेना अड्डों पर बिल्कुल तैयार स्थिति में रखे गए है।

CRPF जवानों समेत 25 लोगों को बचाया

जम्मू। सेना के एक हेलिकॉप्टर ने बुधवार सुबह पंजाब के एक बाढ़ग्रस्त गांव से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 22 जवानों और तीन आम नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकाला। एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि 'आर्मी एविएशन' ने एक त्वरित और साहसिक अभियान में जम्मू कश्मीर के लखनपुर की सीमा से लगे माथोपुर हेडवक्र्स के पास मंगलवार से फंसे 25 लोगों को निकाला।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery