Wednesday, August, 13,2025

'280 करोड़ हाथ कुछ भी कर सकते हैं हासिल'

जयपुर: नगर निगम ग्रेटर ने मंगलवार को ओटीएस चौराहे से राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (आरआईसी) तक विशाल तिरंगा रैली निकाली। स्वच्छता योद्धाओं ने हाथों में तिरंगा थामकर 'हर घर तिरंगा हर घर स्वच्छता' के नारे लगाए, जिससे माहौल देशभक्ति से सराबोर हो गया। रैली के बाद आरआईसी में स्वच्छता योद्धा सम्मान समारोह आयोजित हुआ, जिसमें राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने 42 स्वच्छता योद्धाओं (प्रत्येक जोन से 6), ब्रांड एम्बेसडर और स्वयं सेवी संस्थाओं को सम्मानित किया।

राज्यपाल ने महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर को स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 में 16वीं रैंक पर बधाई दी और टॉप-3 का लक्ष्य रखने को कहा। बागडे ने कहा कि 140 करोड़ की जनसंख्या और 280 करोड़ हाथों से भारत कुछ भी हासिल कर सकता है। हमारी आर्थिक स्थिति जो 14वें नंबर पर थी वो आज चौथे स्थान पर है। समारोह में महिला स्वच्छता योद्धाओं ने राज्यपाल को तिरंगे की थीम पर बनी राखियां बांधीं।

मां के बाद स्वच्छता योद्धा का स्थानः खर्रा

यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि अगर मां के बाद किसी का स्थान आता है तो वह स्वच्छता योद्धा है। स्वच्छता योद्धाओं का हमारे शहर को स्वच्छ बनाने में अहम योगदान है। इनकी मेहनत का परिणाम है कि शहर के दोनों निगम देश के टॉप 20 शहरों में शामिल हुए हैं। आप सभी की वजह से ही मुझे राष्ट्रपति के हाथों सम्मानित होने का मौका मिला।

स्वच्छ सर्वेक्षण-2025 में टॉप श्री का संकल्प

स्वच्छता योद्धा सम्मान समारोह के दौरान महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने स्वच्छ सर्वेक्षण-2025 में शहर को टॉप 3 में लाने का संकल्प लिया। महापौर ने कहा कि हर घर तिरंगा हर घर स्वच्छता अभियान राष्ट्र भावना से अभिभूत है। देश-विदेश में जयपुर शहर केवल किले, महल, धरोहरों का ही शहर नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति, सांस्कृतिक विरासत का शहर है। इसे साफ व स्वच्छ रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। समारोह में आयुक्त डॉ. गौरव सैनी की मौजूदगी में स्वच्छता योद्धाओं, अधिकारियों और स्वयं सेवी संस्थाओं का सम्मान हुआ।

  Share on

Related News

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery