Saturday, April, 26,2025

पहलगाम आतंकी हमला: सीसीएस की मीटिंग में मोदी सरकार का बड़ा और कड़ा एक्शन

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में गुस्से का माहौल है। इधर, केंद्र सरकार ने भी हमले के बाद गंभीरता दिखाते हुए कड़े निर्णय लिए। मोदी सरकार ने आतंक के पनाहगार पाकिस्तान पर कड़ा प्रहार किया। बुधवार को प्रधानमंत्री आवास पर सुरक्षा मामलों की कैबिनेट (सीसीएस) की बैठक हुई। करीब ढाई घंटे तक चली बैठक में केंद्र सरकार ने 5 बड़े फैसले लिए। सरकार ने भारत में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा रद्द कर दिया है। इसके साथ ही सरकार ने सख्ती दिखाते हुए पाकिस्तान के साथ सिंधु जल समझौते पर भी रोक लगा दी है। वहीं, पाकिस्तानी उच्चायोग में रक्षा, सैन्य, नौसेना और वायू सलाहकारों को अवांछित व्यक्ति घोषित किया और भारत छोड़ने के लिए एक सप्ताह का समय दिया है। सीसीएस की बैठक के बाद विदेश सचिव विक्रम मित्री ने जानकारी देते हुए कहा कि सीसीएस ने कड़े शब्दों में हमले की आलोचना की है। अमेरिका, इजरायल समेत दुनिया के कई देशों ने भारत का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने इस्लामाबाद में भारतीय दूतावास और अटारी बॉर्डर को तत्काल प्रभाव से बंद करने के आदेश दिए हैं और अपने रक्षा, नौसेना और वायु सलाहकारों को वापस बुला लिया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर, एनएमए अजीत डोभाल, विदेश सचिव विक्रम मिश्री और अन्य लोग शामिल हुए। बता दें कि पहलगाम हमले में 26 लोगों की मौत हुई है। 20 से ज्यादा लोग घायल हैं। हमला उस वक्त किया गया, नत्र वैसरन घाटी में बड़ी तादाद में पर्यटक मौजूद थे। समले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा के प्रॉक्सी चिंग द रजिस्टेंस फ्रंट ने ली है। देश के कई राज्यों में बुधवार को प्रदर्शन किया गया और आतंकियों से बदला लेने की मांग की गई।

मोदी सरकार ने पाकिस्तान को दिए पांच झटके

1. सिंधु जल समझौते पर रोक: भारत ने 1960 की सिंधु जल संधि को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया है। यह स्थगन तब तक लागू रहेगा जब तक पाकिस्तान सीमा पार आतंकवाद समाप्त नहीं कर देता।

2. अटारी बॉर्डर बंद: भारत ने अटारी बॉर्डर को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया है। जो लोग वैध अनुमति के साथ भारत में प्रवेश कर चुके है, उन्हें 1 मई 2025 से पहले उसी मार्ग से वापसी करनी होगी।

3. SAARC वीजा छूट योजना रद्दः पाक नागरिकों को सार्क वीजा योजना के तहत भारत यात्रा की अनुमति नहीं दी जाएगी। पहले से जारी सार्क वीजा स्वतः रद्द माने जाएंगे। वीजा धारक पाक नागरिकों को 48 घंटे में देश छोड़ने का निर्देश दिए हैं।

4. निष्कासनः नई दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग में तैनात रक्षा, सैन्य, नौसेना और वायु सलाहकारों को अवांछित व्यक्ति घोषित किया गया है। उन्हें एक सप्ताह के भीतर भारत छोड़ना होगा।

5. वापस बुलाए जाएंगे: भारत ने इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग से अपने सभी सैन्य सलाहकारों को वापस बुलाने का फैसला किया है। संबंधित पदों को निरस्त किया जाएगा।

भारत आतंकवाद के सामने घुटने नहीं टेकेगाः शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को कहा कि देश आतंकवाद के आगे घुटने नहीं टेकेगा और जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों की हत्या के लिए जिम्मेदार लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित करने के बाद उन्होंने 'एक्स' पर कहा "भारी मन से, पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वालों को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। भारत आतंकवाद के आगे नहीं झुकेगा। इस नृशंस आतंकी हमले के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।" शाह ने यहां पुलिस नियंत्रण कक्ष में आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों के ताबूतों पर पुष्पांजलि अर्पित की। गृह मंत्री ने बाद में हमले में मारे गए लोगों के परिवारों और जीवित बचे अन्य लोगों से बातचीत की।

आतंकियों को ऐसा जवाब मिलेगा कि दुनिया देखेगीः सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को उच्च स्तरीय बैठक की। जानकारी के अनुसार सिंह ने सशस्त्र बलों को अपनी युद्ध तत्परता बढ़ाने और आतंकवाद विरोधी अभियानों में तेजी लाने का निर्देश दिया। बैठक से इतर एक कार्यक्रम में राजनाथ सिंह ने कहा कि पहलगाम में धर्म को निशाना बनाते हुए आतंकवादियों द्वारा किए गए कायरतापूर्ण हमले में हमने देश ने अनेक निर्दोष नागरिकों को खोया है। इस घोर अमानवीय कृत्य ने हम सभी को गहरे शोक और दर्द में डुबो दिया है। राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत को आतंकी गतिविधियों से डराया नहीं जा सकता। ऐसी हरकतों का जवाब इसके जिम्मेदार लोगों को आने वाले कुछ ही समय में जोरदार तरीके से नजर आएगा। उन्होंने कहा कि आतंकियों को ऐसा जवाब मिलेगा कि दुनिया देखेगी।

उपराष्ट्रपति वेंस बोले हम भारत के साथ

अमेरिका के उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से फोन पर बात की और पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा की। उन्होंने इस मुश्किल वक्त में भारत के लोगों के साथ खड़े रहने की बात कही। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया कि वेंस ने जानमाल के नुकसान पर गहरी संवेदना जताई और कहा कि अमेरिका आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में हर संभव सहायता देने को तैयार है। प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिकी समर्थन और एकजुटता के लिए उपराष्ट्रपति वेंस और राष्ट्रपति ट्रंप का आभार जताया।

केंद्र ने आज बुलाई सर्वदलीय बैठक

पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर केंद्र सरकार ने आज (गुरुवार) सर्वदलीय बैठक बुलाई है। सूत्रों के अनुसार, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस बैठक की अध्यक्षता कर सकते है। इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह समेत अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे। कांग्रेस सहित विपक्षी दलों ने इस मुद्दे पर सभी दलों को साथ लेकर चलने की माग की थी।

 

 

 

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery