Friday, September, 26,2025

भारत-ईयू FTA इस साल के अंत तक, बढेगी भागीदारी

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने बुधवार को भारत और यूरोपीय संघ (ईयू) के बीच बहुप्रतीक्षित मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) को अंतिम रूप देने के लिए दिसंबर तक वार्ता पूरी करने की प्रतिबद्धता दोहराई। उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने कहा कि यूरोप व्यापार के लिए खुला है और हम भारत के साथ अपने साझा भविष्य में निवेश करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अपनी नई ईयू-भारत रणनीति के साथ, हम अपने संबंधों को अगले स्तर तक ले जा रहे हैं।

वॉन डेर लेयेन ने प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए बुधवार को उनसे फोन पर बातचीत की, जिसमें एफटीए का मुद्दा भी उठा।
बातचीत के दौरान मोदी ने उर्सुला वॉन डेर लेयेन से कहा कि वह भारत के साथ संबंधों के मामले में यूरोपीय संघ की ओर से अपनाए गए नए रणनीतिक एजेंडे की सराहना करते हैं।

रिश्तों को अगले स्तर पर ले जाने को तैयार: मोदी

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, नई दिल्ली भारत-ईयू संबंधों को अगले स्तर पर ले जाने के लिए तैयार है। यह हमारी साझा प्रतिबद्धता, साझा लक्ष्य और साझा जिम्मेदारी है। हम यूक्रेन संघर्ष के शीघ्र एवं शांतिपूर्ण समाधान के लिए प्रतिबद्ध है।

भारत-ईयू शिखर सम्मेलन के लिए आमंत्रित

बयान में कहा गया है कि दोनों नेताओं ने आपसी हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया। प्रधानमंत्री मोदी ने वॉन डेर लेयेन को अगले साल भारत में होने वाले भारत-ईयू शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए फिर से आमंत्रित किया।

वैश्विक मुद्दों को सुलझाने के साझा प्रयास

भारत की ओर से कहा गया है कि दोनों नेताओं ने पारस्परिक समृद्धि के लिए भारत-ईयू रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने तथा वैश्विक मुद्दों को संयुक्त रूप से सुलझाने के प्रयासों का स्वागत किया। दोनों पक्षों के बीच मुक्त व्यापार समझौते के लिए 13 वें दौर की वार्ता पिछले हफ्ते नई दिल्ली में हुई थी।

दोनों पक्षों में 11 पहलुओं पर बातचीत पूरी

दोनों पक्षों ने पहले ही 11 पहलुओं पर बातचीत पूरी कर ली है, जिनमें सीमा शुल्क और व्यापार सुविधा, विवाद निपटान, डिजिटल व्यापार, टिकाऊ खाद्य प्रणाली, लघु एवं मध्यम उद्यम, प्रतिस्पर्धा और सब्सिडी एवं पूंजी प्रवाह शामिल हैं। वहीं, स्रोत और बाजार तक पहुंच के नियम सहित कई प्रमुख मुद्दों पर बातचीत अभी पूरी नहीं हो पाई है।

रणनीतिक एजेंडे में इन पर रहेगा फोकस

  • समृद्धि और स्थिरताः व्यापार और निवेश को बढ़ावा देना तथा 2025 के अंत तक मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) को अंतिम रूप देना शामिल है।
  • तकनीक और नवाचारः इसमें एआई, सेमीकंडक्टर, उच्च प्रदर्शन कंप्यूटिंग और अंतरिक्ष तकनीक जैसी महत्वपूर्ण उभरती प्रौद्योगिकियों के सहयोग पर जोर।
  • सुरक्षाः क्षेत्रीय सुरक्षा पर गहन सहभागिता और रक्षा औद्योगिक सहयोग को बढ़ावा देना शामिल है, ताकि उत्पादन क्षमताओं, नवाचार और सुरक्षित आपूर्ति श्रृंखलाओं को मजबूत किया जा सके।
  • सहयोग को सक्षम बनानाः डिजिटल क्षेत्र सहित कौशल गतिशीलता का विस्तार, शैक्षिक आदान-प्रदान, सांस्कृतिक कूटनीति और शैक्षिक सहयोग के माध्यम से आपसी समझ को बढ़ावा देना, साथ ही ईयू भारत व्यापार मंचों के साथ व्यापारिक समुदायों को जोड़ना शामिल है।
  • कनेक्टिविटी: योजना का उद्देश्य संयुक्त राष्ट्र सुधार, विश्व व्यापार संगठन के आधुनिकीकरण, जलवायु कार्रवाई, मानवाधिकार और सुरक्षा पर समन्वित बहुपक्षीय भागीदारी के माध्यम से वैश्विक शासन को मजबूत करना है।
  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery