Friday, September, 26,2025

भारत को 'सॉफ्ट पॉवर' के साथ 'हार्ड पॉवर' भी दिखानी होगी

पुणे: रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने शुक्रवार को कहा कि दुनिया भर में बढ़ते प्रतिस्पर्धी लोकलुभावनवाद और आर्थिक संरक्षणवाद के बीच, भारत को अपनी 'सॉफ्ट पॉवर' के साथ-साथ अपनी 'हार्ड पॉवर' भी प्रदर्शित करने की आवश्यकता है। सिंह यहां सदर्न कमांड डिफेंस टेक 2025 सेमिनार को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पश्चिम एशिया और यूरोप में चल रहे संघर्षों और दुनिया भर में लोकलुभावन नेतृत्व के उदय से जुड़े भू-राजनीतिक कारकों ने बढ़ते वैश्वीकरण और मुक्त व्यापार की प्रवृत्ति को रोक दिया है। सिंह ने कहा, ऐसे समय में जब रणनीतिक सौदेबाजी के लिए आपको हार्ड पॉवर का भी प्रदर्शन करने में सक्षम होना आवश्यक है, सॉफ्ट पॉवर के समर्थन में कठोर शक्ति दर्शाने की आवश्यकता और भी महत्वपूर्ण होती जा रही है।

अमेरिका के साथ कम हो रहा है तनाव

अमेरिका के साथ जारी 'टैरिफ' तनाव और द्विपक्षीय रक्षा परियोजनाओं पर इसके प्रभाव के बारे में पूछे जाने पर सिंह ने कहा कि इसका कोई अतिरिक्त प्रभाव नहीं पड़ा है। उन्होंने कहा, मुड़झे लगता है कि अब व्यापारिक तनाव कम हो रहा है। हमने उनके साथ बातचीत फिर से शुरू कर दी है और उम्मीद है कि यह सफल होगी। आपने जिसे तनाव बताया है, उस दौर में भी हमारा रक्षा सहयोग और बातचीत जारी है। हमने प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ताए, 2+2 चर्चाएं की हैं और ये वार्ताएं अभी भी जारी हैं।

रक्षा संबंधी विशिष्ट क्षेत्रों की पहचान

ड्रोन और मानवरहित प्रणालियों से उत्पन्न खतरे का उल्लेख करते हुए सिंह ने कहा कि रक्षा विनिर्माण पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करने के लिए विशिष्ट क्षमता क्षेत्रों की पहचान की गई है। ऑपरेशन सिंदूर के संदर्भ में, कुछ क्षमता संबंधी कमियां देखी गईं। इनमें इलेक्ट्रॉनिक युद्ध, मानवरहित प्रणालियों का मुकाबला, सैन्य-स्तर के ड्रोन के लिए एक मजबूत विनिर्माण आधार, जो जीपीएस की गैर मौजूदगी और प्रतिकूल वातावरण में भी टिके रहें, और विभिन्न प्रकार के निम्न स्तरीय रडार शामिल हैं।

देश को युद्ध की बदलती जरूरतों के अनुसार ढलना होगा

सेमिनार इतर पत्रकारों के साथ बातचीत में सिंह ने 'ऑपरेशन सिंदूर' को 'वास्तविकता की पड़ताल' बताया और कहा कि भविष्य के युद्ध की बदलती जरूरतों के अनुसार खुद को ढालना महत्वपूर्ण है। भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान में मौजूद कई आतंकी शिविरों को नष्ट कर दिया था। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि वर्तमान भू-राजनीतिक स्थिति के संदर्भ में यह बिलकुल स्पष्ट है कि अधिकतर देश रक्षा और सैन्य शक्ति पर बहुत अधिक ध्यान दे रहे हैं। हमारे पड़ोस को देखते हुए, भारत कोई अपवाद नहीं है। ऑपरेशन सिंदूर के साथ हमारा अनुभव कुछ मायनों में हमारे लिए इस संदर्भ में एक वास्तविकता की परीक्षा था कि हम कहां बेहतर कर सकते हैं और भविष्य के युद्ध की बदलती जरूरतों के अनुसार हमें कहां अनुकूलन करने की आवश्यकता है।

पीएम मोदी के प्रस्तावित मिशन सुदर्शन चक्र को सराहा

सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रस्तावित मिशन सुदर्शन चक्र पहल की सराहना की और कहा कि इस मिशन में रक्षात्मक और आक्रामक दोनों तत्व शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि हमारे पास पहले से ही एक मजबूत बहुस्तरीय वायु रक्षा प्रणाली है, जिसने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान बहुत अच्छा काम किया। ड्रोन और मिसाइलों के जरिए इस प्रणाली को भेदने की बार-बार की गई कोशिशों के बावजूद हमें कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। लेकिन भारत का भू-भाग बहुत बड़ा है, और हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि सभी महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे, जनसंख्या केंद्र और उद्योग इसकी सुरक्षा में हो। रक्षा सचिव ने कहा कि सुदर्शन चक्र मिशन की तैयारी पर पर्याप्त ध्यान दिया जा रहा है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery