Tuesday, November, 25,2025

तीनों सेनाओं के लिए ₹79,000 करोड़ के हथियार खरीदे जाएंगे

नई दिल्ली: रक्षा मंत्रालय ने गुरुवार को करीब 79,000 करोड़ के एडवांस हथियार व सैन्य उपकरण खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। यह निर्णय रक्षा अधिग्रहण परिषद (डीएसी) की बैठक में लिया गया, जिसकी अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की।

मंत्रालय ने कहा है कि यह खरीद तीनों सेनाओं थलसेना, नौसेना और वायु सेना की क्षमता और तैनाती सुधारने के उद्देश्य से है। इससे पहले 5 अगस्त को लगभग 67,000 करोड़ के एक बड़े प्रस्ताव को मंजूरी मिली थी।

थलसेना के लिए प्रमुख खरीदः थलसेना के लिए नाग मिसाइल सिस्टम (Tracked) Mk-II ली जाएगी जो ट्रैक्ड वाहन से सुसज्जित रहकर टैकों, बंकरों व ठोस किलेबंदी को निशाना बना सकेगी। इसके अलावा ग्राउंड बेस्ड मोबाइल ELINT सिस्टम (GBMES) खरीदा जाएगा, जो इलेक्ट्रॉनिक सिग्नल और रेडियो गतिविधि पर 24 घंटे नजर रखेगा। लॉजिस्टिक क्षमता बढ़ाने के लिए हाई क्वालिटी मोबिलिटी व्हीकल्स भी शामिल हैं, जो कठिन भौगोलिक परिस्थितियों में सामग्री पहुंचाने में सहायक होंगे।

नेवी की ताकत में होगा इजाफा

नेवी के लिए लैंडिंग प्लेटफार्म डॉक्स का निर्माण/खरीद किया जाएगा, जिससे समुद्री-आधारित एम्फीबियस ऑपरेशन्स और तटीय उतार-चढ़ाव में मजबूती आएगी। नेवल फायर पॉवर बढ़ाने हेतु 30mm नेवल सरफेस गन, 76mm सुपर रैपिड गन माउंट के लिए स्मार्ट फायर कंट्रोल यूनिट और इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल इन्फ्रारेड सर्च एंड ट्रैक सिस्टम भी शामिल हैं। इसके साथ ही एडवांस लाइटवेट टारपीडो खरीदने का प्रावधान है, जिसे नेवल साइंस एंड टेक्नोलॉजी लैब ने विकसित किया है और यह पनडुब्बियों तथा उप-जलयान निशानों के खिलाफ प्रभावी है। तटीय सुरक्षा एजेंसियों, यानी कॉस्टगार्ड, को भी 30mm NSG के माध्यम से लाभ मिलेगा।

वायु सेना के लिए उन्नत सिस्टम

वायु सेना के लिए कोलैबोरेटिव लांग रेंज टारगेट सेचुरेशन एंड डिस्ट्रक्शन सिस्टम (CLRTS/CLRD जैसा वर्णित सिस्टम) खरीदा जाएगा, जो बिना पायलट प्रणालियों को लक्ष्यों की पहचान, नेविगेशन और आक्रमण जैसी क्षमताएं प्रदान करेगा और एयर स्ट्राइक पावर को बढ़ाएगा। रक्षा मंत्रालय ने बताया कि इन खरीदों का उद्देश्य केवल युद्ध-क्षमता बढ़ाना नहीं, बल्कि मानवीय राहत, बचाव और शांति अभियानों में सहायता देना भी है। साथ ही कई प्रणालियां देश में निर्मित हैं या स्थानीय उत्पादन को बढ़ावा देगी, जिससे रक्षा उत्पादन श्रृंखला को बल मिलेगा।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery