Tuesday, November, 04,2025

मुफ्त इलाज देने के लिए सरकार प्रतिबद्धः डॉ. बैरवा

बैंगलुरू: फर्स्ट इंडिया न्यूज की ओर से जयपुर के होटल क्लार्क्स आमेर में गुरुवार को 'द हेल्थ फर्स्ट कॉन्क्लेव एवं अवार्ड्स 2025- सीजन 3' का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में चिकित्सा विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ ने कहा कि देश तभी विकसित होगा, जब हर नागरिक उसके विकास में योगदान देगा। सरकार का उद्देश्य मातृ मृत्यु दर (MMR) को 87 से घटाकर अगले दो वर्षों में 50 से नीचे लाना है। निजी अस्पताल आज विश्वस्तरीय सुविधाएं दे रहे हैं और हमें भारत को मेडिकल वैल्यू ट्रैवल का केंद्र बनाना चाहिए।

कार्यक्रम में चिकित्सा जगत से जुड़े प्रमुख विशेषज्ञों और नीति निर्धारकों ने हिस्सा लिया। गौतम चंद भंसाली ने फर्स्ट इंडिया न्यूज के आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि सरकारी और निजी सेक्टर के प्रतिनिधियों का संवाद प्रेरणादायक था और ऐसे प्लेटफॉर्म से सहयोग और विचारों का आदान-प्रदान बढ़ता है। चिकित्सा शिक्षा विभाग के सचिव अंबरीश कुमार ने कहा कि राजस्थान में चिकित्सा शिक्षा का सबसे बड़ा विस्तार हो रहा है। अब राज्य में 49 मेडिकल कॉलेज हैं, जिनमें 7,300 से अधिक एमबीबीएस सीटें उपलब्ध हैं। अस्पतालों में मरीजों के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए ओपीडी में अटेंडेंट्स और प्रोफेशनल हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन मिस्टम लागू किया जा रहा है।

कॉन्क्लेव के पहले सत्र में 'भविष्य की चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं राजस्थान में' विषय पर मंथन किया गया, जिसमें विशेषज्ञों ने राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति, नई तकनीकों के प्रयोग और ग्रामीण स्वास्थ्य प्रणाली को सशक्त बनाने पर अपने विचार साझा किए। पैनल को डॉ. जीवन कंकड़िया ने मॉडरेट किया। वहीं दूसरे पैनल में 'राजस्थान के स्वास्थ्य क्षेत्र में निजी अस्पतालों का योगदान' विषय पर निजी अस्पतालों की भूमिका, स्वास्थ्य सेवाओं में तकनीकी उन्नति और सरकार व निजी क्षेत्र के सहयोग से चिकित्सा ढांचे को मजबूत बनाने जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई। इसको डॉ. नैना अग्रवाल ने मॉडरेट किया। इस अवसर पर डॉ. शाहीन अली खान, डॉ. आंचल गुलाटी, हिमांशु परनामी, डॉ. प्रकाश सिंह शेखावत, डॉ. राजवेंद्र सिंह चौधरी, नमित सोनी, डॉ. करण शर्मा, डॉ. देवेंद्र कुमार श्रीमाल, डॉ. पंकज आनंद, डॉ. सुषमा अग्रवाल, डॉ. सुनील गर्मा, डॉ. अमित यादव, डॉ. टी. शुभमंगला, संकल्प गुप्ता, बृजेश भारद्वाज और डॉ. निखिल मेहता उपस्थित रहे।

डॉ. गौतम चंद भंसाली 'राजस्थान रत्न' पुरस्कार से सम्मानित

इस अवसर पर डी. गौतम चंद भंसाली, कंसलटेंट फिजिशियन एंड इंटेसिविस्ट बॉम्बे अस्पताल, मुंबई से विशेष रूप से इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जयपुर आए, जहां फर्स्ट इंडिया न्यूज की ओर से उन्हें 'राजस्थान रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया। राजस्थान के पाली में जन्मे और जयपुर के एसएमएस मेडिकल कॉलेज के पूर्व छात्र, डॉ. भंसाली ने चिकित्सा के साथ-साथ करुणा, सेवा और मानवता का मार्ग अपनाया है। उन्होंने अपने 'गोल्डन आवर फाउंडेशन' के माध्यम से दूरदराज के इलाकों में कई मेडिकल कैंप आयोजित किए हैं और हजारों लोगों को CPR की ट्रेनिंग दी है, जिससे मरीज की अस्पताल पहुंचने तक जान बचाई जा सके। COVID-19 महामारी के दौरान डॉ. भंसाली ने मुंबई की टास्क फोर्स के चेयरमैन और मुख्य समन्वयक के रूप में दो साल तक बिना किसी अवकाश के सेवा दी, और सभी COVID मरीजों को मुफ्त उपचार प्रदान किया। उनकी इस असाधारण निष्ठा के कारण उन्हें 'मुंबई रत्न' का खिताब भी मिला। चिकित्सा जगत, राजनीतिक नेतृत्व, बॉलीवुड और आम जनता में सम्मानित डॉ. भंसाली अपनी अटूट प्रतिबद्धता से जीवन बचाने की प्रेरणा देते हैं। उनका मिशन है 'हर व्यक्ति, चाहे किसी भी पृष्ठभूमि का हो, उसे उन महत्वपूर्ण 'गोल्डन आवर' के दौरान जीवन बचाने के लिए सशक्त बनाया जाना चाहिए। इस अवसर पर डॉ. भंसाली ने इस पहल की सराहना की और कहा कि सरकार और निजी क्षेत्र के प्रतिनिधियों के बीच खुली बातचीत वास्तव में प्रेरणादायक थी। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे मंच सहयोग, नवाचार और परिवर्तनकारी विचारों के आदान-प्रदान को बढ़ावा देते हैं।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery