Sunday, April, 27,2025

भूपेश बघेल और उनके बेटे के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी

रायपुर: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल के खिलाफ धनशोधन जांच के तहत छापेमारी की। यह कार्रवाई कथित शराब घोटाले से जुड़ी है। सूत्रों के अनुसार, ईडी की टीम ने भिलाई (दुर्ग) स्थित चैतन्य बघेल के ठिकानों के अलावा उनके करीबी सहयोगी लक्ष्मी नारायण बंसल उर्फ पप्पू बंसल और अन्य के परिसरों पर छापा मारा। आरोप है कि चैतन्य बघेल इस घोटाले से हुई आय के लाभार्थी हैं।

ईडी ने बताया कि 2019 से 2022 के बीच हुए शराब घोटाले से राज्य को भारी वित्तीय नुकसान हुआ और करीब 2,100 करोड़ रुपए का अवैध लाभ शराब माफिया और अधिकारियों में बंटा। इस मामले में पूर्व मंत्री कवासी लखमा, रायपुर के महापौर एजाज ढेबर के भाई अनवर ढेबर, पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा और अन्य को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। ईडी ने अब तक इस घोटाले में 205 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की है। इससे पहले, सुप्रीम कोर्ट ने ईडी की पहली प्राथमिकी को खारिज कर दिया था, जिसके बाद नए साक्ष्यों के आधार पर मामला दर्ज किया गया था।

33 लाख रुपए कैश मिले !

सूत्रों के अनुसार ईडी ने छापेमारी के दौरान भूपेश बघेल के ठिकाने से कई अहम दस्तावेज, सिम कार्ड समेत 6 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इसके साथ ही करीब 33 लाख रुपए कैश मिलने की बात भी सामने आ रही है।

विपक्ष को दबाने के लिए की गई कार्रवाई

ईडी के अधिकारियों ने भूपेश बघेल और उनके बेटे चैतन्य बघेल से 8 घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ की। इस कार्रवाई के दौरान बडी संख्या में कांग्रेस विधायक भूपेश बघेल के निवास पर पहुंच गए। भूपेश बघेल के निवास के बाहर कांग्रेस विधायक और दिग्गज नेताओं ने ईडी के खिलाफ प्रदर्शन किया और इसे केंद्र सरकार की साजिश करार * दिया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी का पुतला जलाया। कांग्रेस ने कहा कि यह कार्रवाई संसद के बजट सत्र में विपक्ष को दबाने के लिए की गई है।

ईडी कर्मियों के वाहनों पर पथराव

भूपेश बघेल के आवास पर कार्रवाई के बाद ईडी की टीम के वाहनों पर प्रदर्शनाकारियों ने कथित तौर पर पथराव किया और परिसर से बाहर निकलते समय उन्हें बाधित करने की कोशिश की। दुर्ग जिले के पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने कहा, "हमें ईडी अधिकारियों से मौखिक शिकायत मिली है कि प्रदर्शनकारियों ने उनके वाहनों को रोकने की कोशिश की और पत्थर फेंके, जिससे एक वाहन की खिड़की का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया।" उन्होंने कहा कि घटना को लेकर मामला दर्ज किया जाएगा।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery