Tuesday, November, 04,2025

आंध्र तट पर गरजा चक्रवात मोंथा... कई राज्यों में बारिश

अमरावती/भुवनेश्वर: आंध्र प्रदेश के तट से भीषण चक्रवाती तूफान मौथा (एससीएस) के टकराने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। मछलीपट्टनम तट पर 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से हवा चल रही है। कई इलाकों में बिजली के तार टूट गए और पोल गिर गए हैं। ओडिशा से तूफान बुधवार सुबह टकराएगा।

चक्रवात मोंथा मंगलवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे भीषण चक्रवाती तूफान का रूप ले चुका था। आईएमडी ने मंगलवार शाम 7:23 बजे सोशल मीडिया मंच 'एक्स' के अपने आधिकारिक हैंडल पर किए एक पोस्ट में कहा कि तूफान की नवीनतम स्थिति से संकेत मिलता है कि इसके तट से टकराने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। चक्रवाती तूफान को देखते हुए भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर पूर्व तट रेलवे जोन के वाल्टेयर डिवीजन में कई यात्री ट्रेनों को रद्द, परिवर्तित और पुनर्निधर्धारित किया है। एक रेलवे अधिकारी ने बताया कि दक्षिण मध्य रेलवे (एससीआर) जोन में सोमवार और मंगलवार को कुल 120 ट्रेनें रद्द कर दी गई। वहीं, मंगलवार को विशाखापत्तनम हवाई अड्डे से संचालित होने वाली कुल 32 उड़ानें रद्द कर दी गई। इसी तरह, विजयवाड़ा हवाई अड्डे ने मंगलवार को 16 उड़ानें रद्द कर दीं, लेकिन पांच उड़ानें संचालित की।

राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) ने चक्रवात 'मोंथा' के मद्देनजर राहत और बचाव कार्यों के लिए बचाव कर्मियों की 45 टीम तैनात की हैं। एनडीआरएफ ने मंगलवार सुबह बताया कि इनमें से 25 दलों को विभिन्न राज्यों में पहले से तैनात किया गया है, जबकि शेष को 'बैकअप' के रूप में रखा गया है। आंध्र प्रदेश में 10, ओडिशा में छह, तमिलनाडु और तेलंगाना में तीन-तीन, छत्तीसगढ़ में दो और पुडुचेरी में एक टीम तैनात की गई है।

ओडिशा में 2,000 से अधिक आपदा राहत केंद्र खोले गए

ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने मंगलवार को कहा कि उनकी सरकार चक्रवात 'मोंथा' से उत्पन्न चुनौतियों का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार है और इस भीषण चक्रवाती तूफान से प्रभावित होने वाले लोगों के लिए आठ दक्षिणी जिलों में 2,000 से अधिक आपदा राहत केंद्र खोले गए हैं। 11,396 लोगों को राज्य सरकार द्वारा खोले गए 2,048 आपदा राहत केंद्रों में स्थानांतरित किया गया है। माझी ने एक उच्च स्तरीय बैठक में राज्य सरकार की तैयारियों की समीक्षा के बाद यह बात कही। बैठक में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री सुरेश पुजारी, मुख्य सचिव मनोज आहूजा, पुलिस महानिदेशक वाई बी खुरानिया और अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।

वैष्णव ने की रेलवे की तैयारियों की समीक्षा

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने चक्रवात मोंथा के मद्देनजर रेलवे की तैयारियों की समीक्षा की। वैष्णव ने संबंधित रेलवे जोन को भारत के पूर्वी तट पर चक्रवात के प्रभाव की आशंका के मद्देनजर ऐहतियाती कदम उठाने का निर्देश दिया। रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मंत्री ने पूर्वी तट रेलवे, दक्षिणी तट रेलवे और दक्षिण मध्य रेलवे जोन को आपातकालीन प्रतिक्रिया के लिए संसाधन जुटाने और आवश्यक सावधानियां बरतने को कहा है।

पश्चिम बंगाल में 31 तक होगी बारिश

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने मंगलवार को कहा कि गंभीर चक्रवाती तूफान 'मोथा' के कारण 31 अक्टूबर तक पश्चिम बंगाल के कई जिलों में भारी बारिश होगी। मौसम विभाग ने मछुआरों को गुरुवार तक तट के आसपास समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी है। मौसम विभाग ने बताया कि इस तंत्र के कारण मंगलवार से शुक्रवार के बीच दक्षिण बंगाल के उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, झारग्राम, पुरुलिया, पूर्व और पश्चिम बर्धमान, बीरभूम और मुर्शिदाबाद जिलों में भारी बारिश होने का अनुमान है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery