Saturday, April, 19,2025

'राम मंदिर से चिढ़े लोग कुम्भ को कोसने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे'

भागलपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को बिहार के भागलपुर जिले में किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी की। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और उसके प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर जोरदार हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि 'राम मंदिर से चिढ़ने वाले लोग महाकुम्भ को कोसने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे, लेकिन बिहार ऐसे लोगों को कभी माफ नहीं करेगा।' प्रधानमंत्री ने किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी करते हुए करीब 22,000 करोड़ रुपए की राशि 9.8 करोड़ किसानों के खाते में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से भेजी। इसमें बिहार के किसानों के खाते में लगभग 1,600 करोड़ रुपए डाले गए। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस मौके पर कहा कि 'केंद्र सरकार की इस योजना से किसानों के जीवन में बड़ा बदलाव आया है। पीएम मोदी ने कहा कि बिहार के विकास के लिए केंद्र सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। इस दौरान पीएम मोदी ने कई परियोजनाओं की सौगात भी दी। कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत कई गणमान्य नेता मौजूद रहे।

जंगलराज पर पीएम मोदी का तीखा प्रहार

पीएम मोदी ने लालू यादव का नाम लिए बिना उन पर निशाना साधते हुए कहा कि 'जो लोग पशुओं का चारा खा सकते हैं, वे किसानों की भलाई कभी नहीं कर सकते।' उन्होंने कहा कि राजद के लंबे कुशासन ने बिहार को बर्बाद कर दिया था, लेकिन अब बिहार को उसका गौरवशाली स्थान वापस मिलेगा। उन्होंने महाकुम्भ पर लालू प्रसाद की टिप्पणी की ओर इशारा करते हुए कहा, 'महाकुम्भ भारत की आस्था और एकता का सबसे बड़ा महोत्सव है। लेकिन जंगलराज वाले लोग इसे कोस रहे हैं और भद्दी बातें कर रहे हैं।'

विक्रमशिला में बनेगा केंद्रीय विश्वविद्यालय

पीएम मोदी ने भागलपुर के ऐतिहासिक महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि "विक्रमशिला विश्वविद्यालय कभी वैश्विक ज्ञान का केंद्र था। अब नालंदा विश्वविद्यालय की तरह विक्रमशिला में भी केंद्रीय विश्वविद्यालय बनाया जा रहा है।" उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बिहार सरकार की पूरी टीम को इस परियोजना में तेजी से काम करने के लिए बधाई दी।

मोटापे के खिलाफ पीएम मोदी का नया चैलेंज

नई दिल्ली पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को 'मन की बात' कार्यक्रम में देश में बढ़ते मोटापे की समस्या पर चिता जताई। उन्होंने कहा कि खाने के तेल की खपत में 10% की कमी जैसे छोटे प्रयासों से इस समस्या से निपटा जा सकता है। इसके लिए पीएम मोदी ने सोमवार को एक चैलेंज शुरू किया और 10 प्रसिद्ध हस्तियों को नामित किया। पीएम मोदी ने आनंद महिंद्रा, दिनेश लाल यादव निरहुआ, मनु भाकर, मीराबाई चानू, मोहनलाल, नंदन नीलेकणी, उमर अब्दुल्ला, आर माधवन, श्रेया घोषाल और सुधा मूर्ति को यह चुनौती दी। उन्होंने इन हस्तियों से अनुरोध किया कि वे भी 10-10 लोगों को नॉमिनेट करें, जिससे यह अभियान और व्यापक हो सके।

  • किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी, 22,000 करोड़ ट्रांसफर '
  • जो पशुओं का चारा खा सकते हैं,वे किसानों की भलाई नहीं कर सकते'

 

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery