Friday, September, 26,2025

सरकारी ठेकों में 50%, निकायों में 30% आरक्षण देने का वादा

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए महागठबंधन ने अति पिछड़ा समाज के लिए संकल्प पत्र जारी किया है। इसमें आरक्षण और जातीय जनगणना पर फोकस किया गया है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कसीस सांसद राहुल गांधी ने पटना में कहा कि वह आरक्षण को 50 फीसदी की दीवार तोड़ देंगे। उन्होंने सरकारी ठेकों में 50 फीसदी आरक्षण देने की बात कही है। बिहार में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, 'वोटर अधिकार यात्रा' बहुत मफल रही। हमने लोगों को बताया कि कैसे संविधान खतरे में है और लोगों के अधिकार चुराए जा रहे हैं। अगर इंडिया गठबंधन सत्ता में आया तो वह आरक्षण की 50 फीसदी सीमा को खत्म कर देगा। इंडिया गठबंधन अति पिछड़ा वर्गों के लिए निजी संस्थानों और 25 करोड़ रुपए से अधिक के सरकारी ठेकों में आरक्षण सुनिश्चित करेगा। गौरतलब है कि महागठबंधन की बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष खरगे, राहुल गांधी, राजद के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव, विकासशील इंसान पार्टी (बोआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी और भाकपा माले के सांसद सुदामा प्रसाद शामिल हुए।

अति पिछड़ा वर्ग के लिए किए 10 वादे

  • ईवीसी के लिए 'अतिपिछड़ा अत्याचार निवारण अधिनियम' बनेगा।
  • पंचायत व नगर निकाय में ईबीसी आरक्षण 20% से बढ़ाकर 30%1
  • 50% आरक्षण सीमा बढ़ाने हेतु कानून को संविधान की नौवीं अनुसूची में भेजा जाएगा।
  • नियुक्तियों में "NFS" अवधारणा अवैध होगी।
  • ईबीसी सूची में शामिल/बहिष्करण मामलों के लिए कमेटी।
  • भूमिहीनों को जमीन शहरी क्षेत्र में 3 डेसिमल, ग्रामीण क्षेत्र में 5 डेसिमल ।
  • प्राइवेट स्कूलों में आरक्षित सीटों का आधा हिस्सा SC/ST/OBC/EBC बच्चों को।
  • 25 करोड़ तक के ठेकों में 50% आरक्षण।
  • निजी शिक्षण संस्थानों में भी आरक्षण लागू।
  • आरक्षण नियामक प्राधिकरण का गठन।

विदेश नीति 'दोस्ती' से तय नहीं होती: राहुल

पटना में बुधवार को हुई कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में बड़ा राजनीतिक प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में स्पष्ट आरोप लगाया गया कि विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की साजिश आज हमारे लोकतंत्र के लिए सबसे बड़ा खतरा है। कांग्रेस ने कहा कि इस प्रक्रिया के जरिए दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों जैसे हाशिए पर खड़े समुदायों को उनके मताधिकार से वंचित करने की सुनियोजित कोशिश हो रही है। बैठक में कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने राजनीतिक प्रस्ताव पेश किया। संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बताया कि बैठक में 51 वरिष्ठ नेताओं ने भाग लिया और मुख्य चर्चा वोट चोरी, संगठन की मज्जबूती और बिहार चुनाव को लेकर हुई। वहीं, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शुल्क (टैरिफ) लगाने और एच1बी वीजा से जुड़े उनके कदमों की पृष्ठभूमि में बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा और कहा कि विदेश नीति निजी "दोस्ती" से तय नहीं होनी चाहिए। सूत्रों ने बताया कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कांग्रेस की विस्तारित कार्य समिति की बैठक में यह टिप्पणी की।

बिहार चुनाव से मोदी सरकार की उलटी गिनती और अंत की शुरुआत होगीः खरगे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कार्य समिति की बैठक में भाजपा पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव मोदी सरकार के 'भ्रष्ट शासन' की उलटी गिनती और अंत की शुरुआत होगी। खरगे ने दावा किया कि भाजपा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बोझ मान लिया है। साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हालिया बयान का हवाला देते हुए प्रधानमंत्री मोदी पर कटाक्ष किया। खरगे ने कहा कि बिहार चुनाव पूरे देश के लिए मील का पत्थर साबित होगा।

आरक्षण की 50 फीसदी सीमा तोड़ेंगे : राहुल

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने संकल्प पत्र जारी करने के बाद कहा कि देश में आरक्षण की 50 फीसदी की सीमा को तोड़ा जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि संविधान पर लगातार हमला हो रहा है और पूरे देश में लोगों के हक छीने जा रहे हैं। न्याय संकल्प में जो 10 घोषणाएं की गई हैं, उनकी गारंटी मेरी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि लोकसभा में उन्होंने दो बातें रखी थी-पहली, सामाजिक न्याय के लिए 50 फीसदी आरक्षण की दीवार को तोड़कर फेंक दिया जाएगा तथा दूसरी, देश में पिछड़े, अतिपिछड़े और दलितों को उचित भागीदारी नहीं मिली है, इसके लिए जाति-जनगणना कराई जाएगी। उन्होंने दावा किया कि मोदी सरकार ने डर कर जाति जनगणना की बात मान ली है। गांधी ने कहा कि यह संकल्प अतिपिछड़ों की आवाज है और इसे लागू किया जाएगा।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery