Tuesday, November, 25,2025

जंगलराज मतलब-कटुता, क्रूरता, कुशासन, कट्टा और 'करप्शन': मोदी

पटना/भागलपुर/अररिया: बिहार में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए तेज होते प्रचार अभियान के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि बिहार की जनता, विशेषकर माताएं और बेटियां, बड़ी संख्या में मतदान कर रही हैं, ताकि राजद के जंगलराज को वापस आने से रोका जा सके। उन्होंने कहा कि फिर एक बार बिहार में सुशासन की सरकार बननी चाहिए।

पीएम मोदी ने अररिया और भागलपुर में चुनावी रैलियों को संबोधित करते हुए राजद और कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि इन दलों ने बिहार के गरीबों और महिलाओं के हितों के बारे में कभी नहीं सोचा। राहुल गांधी पर अप्रत्यक्ष कटाक्ष करते हुए मोदी ने कहा कि राजद ने कांग्रेस से मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवारी बंदूक की नोक पर छीन ली और कांग्रेस को यह पसंद नहीं आया। दोनों दल पोस्टरों में साथ तो दिखते हैं, लेकिन एक-दूसरे का चेहरा देखने को भी तैयार नहीं हैं। राजद के पोस्टरों में कांग्रेस के नामदार का चेहरा तक  गायब है। पीएम मोदी ने कहा, जंगलराज मतलब कटुता, क्रूरता, कुशासन, कट्टा और 'करप्शन'। उस दौर में बिहार का विकास रिपोर्ट कार्ड शून्य था। कितने एक्सप्रेसवे बने, कोसी नदी पर कितने पुल बने, कितने खेल परिसर बने, कितने मेडिकल कॉलेज खुले?- सबका जवाब है 'शून्य'। न कोई आईआईटी, न कोई आईआईएम।

राजद पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, जंगलराज की पाठशाला में 'ए' का मतलब होता है 'अपहरण' और 'फ' का मतलब 'फिरौती' सिखाया जाता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि भागलपुर दंगा और सिख नरसंहार कांग्रेस के काले अध्याय हैं जिन्होंने देश को शर्मसार किया था। उन्होंने कहा कि हमने रोजगार सृजन के लिए ठोस रोडमैप तैयार किया है और निवेशक बिहार में निवेश को लेकर उत्साहित हैं।

यह भी बोले पीएम

  • 'सबको पढ़ाई, सबको दवाई, सबकी सुनवाई' को राजग का मंत्र
  • कांग्रेस और राजद में कलह चल रही है।
  • हम बिहार को बनाना चाहते है टेक्नोलॉजी, टूरिज्म और टेक्सटाइल काहब
  • कांग्रेस की डिक्शनरी में 'स्वदेशी' और 'आत्मनिर्भरता' जैसे शब्द नहीं

यह बिहार को घुसपैठियों से मुक्त करने का चुनावः शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को कहा कि अवैध बांग्लादेशी घुसपैठिए देश की नौकरियां छीनते हैं और वे सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा है। बिहार विधानसभा चुनाव राज्य को 'घुसपैठियों से मुक्त' कराने का चुनाव है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सेना के जवानों की जाति और धर्म जानने की बात कहने पर शर्म आनी चाहिए। पश्चिम चंपारण और मोतिहारी जिले में चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए शाह ने आरोप लगाया कि राजद के शासनकाल में नरसंहार और बलात्कार की घटनाएं आम थीं, जबकि राजग सरकार में 'बाहुबली' के लिए कोई जगह नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मखाना बोर्ड की स्थापना की, लेकिन अगर 'लालू एंड कंपनी' सत्ता में आई तो 'घुसपैठिए घुसाओ बोर्ड' बना दिया जाएगा। शाह ने दावा किया कि केवल नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार की जोड़ी ही बिहार में 'जंगलराज' को लौटने से रोक सकती है। उन्होंने आरोप लगाया कि लालू प्रसाद और राहुल गांधी बिहार में घुसपैठियों का रास्ता साफ करने की कोशिश कर रहे हैं। महागठबंधन पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि अगर 'ठगबंधन' सत्ता में आया तो चंपारण 'मिनी चंबल' में बदल जाएगा। शाह ने कहा कि बिहार ने कभी इंदिरा गांधी के भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी और आपातकाल का विरोध किया था, लेकिन अब कांग्रेस राजद के साथ मिलकर राज्य में शासन करने की कोशिश कर रही है।

युवा और 'जेन जेड' बिहार में चुनाव की चोरी रोकें: राहुल

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को भाजपा पर बिहार विधानसभा चुनाव चोरी करने के प्रयास का आरोप लगाया और कहा कि प्रदेश के युवाओं और 'जेन जेड' को इसे रोकने के लिए मुस्तैद रहना होगा। उन्होंने पूर्णिया और अररिया में चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर 'नफरत बांटने' का आरोप भी लगाया और दावा किया कि प्रधानमंत्री और गृह मंत्री अमित शाह ने देश में 'जंगल राज' लागू कर रखा है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने बुधवार के अपने संवाददाता सम्मेलन का हवाला देते हुए पूर्णिया की सभा में कहा, हमने ऐसा सबूत दिया है कि भाजपा और निर्वाचन आयोग उसका कोई जवाब नहीं दे पा रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि भाजपा ने हरियाणा, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ का चुनाव चोरी किया, लोकसभा का चुनाव चोरी किया। अब ये बिहार का चुनाव चोरी करने की कोशिश कर रहे हैं। इन लोगों ने महागठबंधन के मतदाताओं के नाम काटे हैं और फर्जी लोगों के नाम जोड़े हैं। ये लोग पूरा दम लगाकर चुनाव चोरी करने की कोशिश करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि बिहार में 'सरकार चोरी करने' का प्रयास किया जाएगा, जिसे रोकना होगा। उन्होंने कहा कि बिहार के युवाओं और जेन जेड की जिम्मेदारी है कि संविधान को बचाएं। अगर भाजपा और निर्वाचन आयोग 'वोट चोरी' करने की कोशिश करें तो आपको उन्हें रोकना होगा। राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी सिर्फ नफरत बांटना जानते हैं।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery