Monday, November, 03,2025

बिहार: चुनाव मैदान में कहीं पति-पत्नी, तो कहीं पिता-पुत्र आमने-सामने

पटना: बिहार में हो रहे विधानसभा चुनाव के दौरान इस बार कई सीटों पर रोचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। कहीं पति-पत्नी आमने-सामने हैं तो कहीं पिता-पुत्र चुनावी रण में एक-दूसरे को चुनौती दे रहे हैं। कहा जाता है कि जो कहीं देखने को नहीं मिलता वो राजनीति में देखने को मिलता है। इस बार कुछ ऐसा ही मोतिहारी विधानसभा सीट पर देखने को मिल रहा है।

जहां पति-पत्नी दोनों एक-दूसरे के खिलाफ मैदान में उतर आए हैं। पति देवा गुप्ता और पत्नी प्रीति कुमारी दोनों एक ही घर में एक साथ रहते हैं, लेकिन चुनाव के मैदान में एक-दूसरे के खिलाफ उतर आए हैं। देवा गुप्ता आरजेडी के टिकट पर चुनाव मैदान में हैं तो वहीं उनकी पत्नी प्रीति कुमारी इसी मोतिहारी विधानसभा सीट से निर्दलीय मैदान में हैं। पति के खिलाफ मैदान में उतरने के सवाल पर प्रीति कहती हैं कि विरोधियों को परास्त करने की ये एक सियासी चाल है। प्रीति इस वक्त मोतिहारी शहर की मेयर भी हैं।

चिरैया में पिता-पुत्र ने ठोकी ताल

पूर्वी चंपारण की चिरैया विधानसभा सीट पर इस बार का चुनाव बेहद रोचक बना है। इस बार यहां से आरजेडी प्रत्याशी और पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण यादव के खिलाफ उनका बेटा ही मैदान में उतर आया है। लक्ष्मी नारायण का बेटा लालू प्रसाद यादव उनके खिलाफ इसी सीट से चुनाव लड़ रहा है। हालांकि उनका मुख्य मुकाबला बीजेपी प्रत्याशी और मौजूदा विधायक लालबाबू प्रसाद गुप्ता से है। लक्ष्मीनारायण घोड़ासहन विधानसभा सीट से दो बार विधायक रहे हैं। चिरैया की यह सीट राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर भी चर्चा का विषय बनी हुई है। चुनावी हलचल, रोड शो, जनसभाओं और सोशल मीडिया पर पिता-पुत्र के इस मुकाबले ने जोर पकड़ा है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि पिता-पुत्र की यह टक्कर मतदाताओं को दो खेमों में बांट सकती है। लक्ष्मी नारायण प्रसाद यादव की पुरानी साख और पार्टी का समर्थन उनके लिए मजबूत आधार है, जबकि लालू प्रसाद यादव की निर्दलीय उम्मीदवारी युवा और नए मतदाताओं को आकर्षित कर सकती है।

भाई का भाई से मुकाबला

जोकीहाट की राजनीति कभी तस्लीमुद्दीन के इर्द-गिर्द ही घूमती रहती थी। अब उसी विरासत की लड़ाई में उनके दोनों बेटे आमने-सामने है। राजद ने तस्लीमुद्दीन के छोटे बेटे विधायक शाहनवाज आलम को अपना प्रत्याशी चुना है। वहीं, जन सुराज से तस्लीमुद्दीन के बड़े बेटे सरफराज आलम मैदान में आ डटे हैं। सरफराज सांसद भी रह चुके हैं। पिछली बार यहां एआईएमआईएम के टिकट से ही शाहनवाज आलम को जीत मिली थी। इस सीट पर तस्लीमुद्दीन परिवार का दबदबा रहा है। तस्लीमुद्दीन के परिवार ने इस सीट पर 11 बार जीत दर्ज की है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery