Monday, November, 03,2025

विकसित भारत के निर्माण में योगदान देने वाले सम्मानित

मुंबई: मुंबई में भारत-24 की ओर से विकसित भारत लीडरशिप समिट-2025 का आयोजन हुआ। गुजरात और महाराष्ट्र के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।

इस अवसर पर अनेक प्रतिष्ठित हस्तियां भी उपस्थित रहीं। इनमें बॉलीवुड अभिनेत्री कृति गर्ग, राज्यपाल के सचिव डॉ. प्रशांत नारनवरे, बॉम्बे हॉस्पिटल के कंसल्टेंट फिजिशियन डॉ. गौतम भंसाली, प्रसिद्ध पटकथा लेखक अशोक मिश्रा, कोटक महिंद्रा एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर निलेश शाह तथा स्वतंत्र निवेशक और वित्तीय शिक्षाविद् डॉ. विनय केडिया शामिल थे। इन सभी को भारत-24 द्वारा 'विकसित भारत 2047' के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को आगे बढ़ाने में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया। भारत 24 की टीम से पूनम मिश्रा, भीम शंकर नेगी, आशीष मल्होत्रा, प्रीति नेगी सहित अन्य सदस्य भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का समापन भारत-24 के नेशनल हेड (Reve nue) भीम शंकर नेगी द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया, जिसमें उन्होंने सभी अतिथियों, वक्ताओं और साझेदारों का हार्दिक आभार व्यक्त किया।

'विकसित भारत लीडरशिप ममिट 2025- महाराष्ट्र संस्करण' ने एक बार फिर यह सिद्ध किया कि भारत-24 नेतृत्व, सुशासन और विकास पर सार्थक संवाद को बढ़ावा देने के अपने संकल्प के प्रति पूर्णतः प्रतिबद्ध है, जो प्रत्येक नागरिक को 'विकसित भारत' की दिशा में योगदान देने की प्रेरणा प्रदान करता है।

गुजरात मॉडल को आगे बढ़ाने में आचार्य देवव्रत बने प्रेरणा स्रोतः डॉ. जगदीश चंद्र

डॉ. जगदीश चंद्र ने कहा कि आचार्य जी का सत्ता के प्रति कभी मोह नहीं रहा। राष्ट्र प्रेम, राष्ट्रभक्ति, गुरुकुल में इनके कॅरिअर का जो शुरुआती दौर था वह बीता। नरेंद्र मोदी की पहचान है गुदड़ी के लाल ढूंढकर लाना, उन्हें सम्मानित करना और राष्ट्र की मुख्यधारा में उन्हें जोड़ना। आचार्य जी उसी कड़ी की एक बड़ी कड़ी हैं। 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नजर जब उनके बायोडेटा पर पड़ी तो पहले उन्हें चुनाव मैदान में लाने का विचार हुआ, पर इसके बजाय वे हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल नियुक्त किए गए। बिना सिफारिश के मिली इस जिम्मेदारी को उन्होंने राष्ट्र सेवा का अवसर मानकर स्वीकार किया। बाद में अहमदाबाद और फिर मुंबई आने के बाद भी उन्होंने सादगी, सेवा और नवाचार से अपनी पहचान बनाई। प्राकृतिक खेती, सफाई अभियान और किसानों से सीधे संवाद उनके कार्य के प्रमुख स्तंभ रहे। प्रधानमंत्री मोदी के जनकल्याण और कर्मयोग के सिद्धांतों को उन्होंने अपने आचरण से मूर्त रूप दिया। डॉ. चंद्र ने कहा कि प्रधानमंत्री स्वयं महाराष्ट्र में गुजरात मॉडल लागू करने पर जोर दे रहे हैं ताकि किसानों का जीवन सुधरे और राज्यपाल जिस समर्पण से यह कार्य आगे बढ़ा रहे हैं, वह प्रेरणादायक है।

राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने कहा कि भारत-24 एक ऐसा न्यूज चैनल है, जिसमें राष्ट्रीयता का भाव सवर्वोपरि रहता है। देशप्रेम का भाव रहता है। यह चैनल इस बात पर केंद्रित है कि अपना देश कैसे विकसित हो। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना संपूर्ण जीवन 'राष्ट्र समाज प्रथम' इस रूप में समर्पित किया है। यह चैनल उन विचारों को जनमानस तक पहुंचाने का कार्य करता है और राष्ट्र की भावी पीढ़ी को देशप्रेम के भाव से ओत-प्रोत करता है। राज्यपाल ने कहा कि इस मिशन में इनका जो बहुत बड़ा अभियान THE JC SHOW के नाम से चलता है, उसमें भारतवर्ष के राजनेता, समाज सुधारक और अन्य प्रेरणादायी व्यक्तित्व शामिल होते हैं। उनके साथ संवाद और प्रश्नोत्तर के माध्यम से लोगों को बहुत बड़ी प्रेरणा और सीखने का अवसर मिलता है।

The 'THE JC SHOW' प्रेरणा और राष्ट्रभावना का सशक्त माध्यमः आचार्य देवव्रत

राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने कहा कि  JC Show के लिए में विशेष रूप से जगदीश चंद्र साहब को बहुत-बहुत बधाई और साधुवाद देता हूं। उन्होंने कहा कि जगदीश चंद्र जी ने अपने जीवन का एक बड़ा भाग भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) में दिया। इसके बाद पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्होंने विभिन्न न्यूज चैनलों पर जो कार्य किया, उससे उन चैनलों की पहचान, ख्याति और प्रतिष्ठा में वृद्धि हुई, जो उनकी कार्य दक्षता की सिद्ध करता है।

राज्यपाल ने कहा कि जगदीश चंद्र जी का जीवन निरंतर परिश्रम, समर्पण और कर्मनिष्ठा का उदाहरण है। उसी का परिणाम है कि भारत 24 ने बहुत अल्पकाल में जो ख्याति प्राप्त की और अन्य चैनलों को जिस गति से आगे बढ़ाने का कार्य किया, उसके पीछे उनका परिश्रम और दृढ़ निश्चय प्रेरणा मोत बना है। राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने कहा कि सीबीओ मनोज जम्यासी एक ऊर्जावान, विवेकी और प्रेरणादायी युवा है, जो अपनी सूझबूझ और समर्पण से इस न्यूज चैनल को आगे बढ़ा रहे है। उन्होंने परामर्श संपादक शशिकांत शर्मा के योगदान की भी सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने पत्रकारिता के माध्यम से समाज में जागरूकता फैलाने का महत्वपूर्ण कार्य किया है। राज्यपाल ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में शशिकांत शर्मा से उनका पहला परिचय हुआ था। वे शिमला विश्वविद्यालय में मास कम्युनिकेशन के प्रोफेसर हैं और लंबे समय से पत्रकारिता से जुड़े हुए हैं।

राज्यपाल ने कहा कि 'मैं एक ऐसा गवर्नर था, जिसने कभी राजनीति नहीं देखी थी। ऐसे समय में मेरा परिचय डॉ. शशिकांत शर्मा से हुआ। उन्होंने अपनी विवेकपूर्ण सूझबूझ से मुझे सही दिशा दिखाई। में लगभग 11 वर्षों से राज्यपाल के रूप में कार्यरत हूं और कभी किसी विवाद का शिकार नहीं हुआ, इसके पीछे उनका बहुत बड़ा सहयोग रहा है।'

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery