Sunday, April, 06,2025

दक्षिणी राज्यों के संसदीय प्रतिनिधत्व में नहीं होगी कमी: शाह

कोयंबटूर (तमिलनाडु): केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को केंद्र द्वारा तमिलनाडु के साथ किसी भी तरह का अन्याय किए जाने से इनकार किया और इस प्रकार के आरोपों को ध्यान भटकाने का प्रयास करार दिया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने 2014-24 की अवधि के दौरान राज्य को 5,08,337 करोड़ रुपए प्रदान किए हैं। शाह ने इसके अलावा तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन पर परिसीमन को लेकर गलत सूचना अभियान फैलाने का आरोप लगाया और इस विषय पर अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा कि जब परिसीमन यथानुपात आधार पर किया जाएगा तो तमिलनाडु सहित किसी भी दक्षिणी राज्य के संसदीय प्रतिनिधित्व में कमी नहीं होगी। उन्होंने यहां भाजपा कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद ये बात कही। शाह ने राज्य में कानून-व्यवस्था की 'विफलता' को लेकर सत्तारूढ़ द्रमुक सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु में राष्ट्रविरोधी प्रवृत्ति चरम पर है तमिलनाडु सरकार ने 1998 के बम विस्फोट के आरोपी और मास्टरमाइंड (एसए बाशा) की अंतिम यात्रा के दौरान सुरक्षा मुहैया कराई थी। उन्होंने दावा किया कि ड्रग माफिया को राज्य में मादक पदार्थ बेचने की खुली छूट है और अवैध खनन माफिया यहां राजनीति को भ्रष्ट बना रहे हैं।

गृह मंत्री ने गिनाए तमिलनाडु को धन आवंटन के आंकड़े

मुख्यमंत्री को थन आवंटन पर सच बोलने की चुनौती देते हुए गृह मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार ने तमिलनाडु को 5,08,337 लाख करोड़ रुपए दिए जबकि संप्रग सरकार ने 2004 से 2014 के बीच महज 1.52 लाख करोड़ रुपए दिए थे। इसके अलावा केंद्र ने तमिलनाडु को बुनियादी ढांचे के विकास के लिए 1.43 लाख करोड़ रुपए उपलब्ध कराए।

ईशा योग केंद्र में महाशिवरात्रि समारोह में शामिल हुए शाह

गृह मंत्री शाह बुधवार को ईशा योग केंद्र में महाशिवरात्रि समारोह में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि सद्गुरु जग्गी वासुदेव ने साबित कर दिया है कि ध्यान और साधना अंधविश्वास नहीं बल्कि विज्ञान आधारित है। शाह ने एक बड़े समागम को संबोधित करते हुए कहा, जग्गी वासुदेव ने सभी को यह एहसास कराया है कि शिव शाश्वत हैं और चेतना का प्रतिनिधित्व करते हैं। यहां आने पर, कोई भी समझ सकता है कि जीवन का अंतिम लक्ष्य शिवत्व को प्राप्त करना है। ईशा योग केंद्र युवाओं को सर्वशक्तिमान से जौड़ने का एक माध्यम बन गया है। उन्होंने कहा कि आदियोगी के माध्यम से सदूरु ने योग को एक नया आयाम दिया है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के माध्यम से योग पर वैश्विक ध्यान आकर्षित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। आदियोगी की 112 फुट ऊंची भव्य प्रतिमा हमारी आध्यात्मिक यात्रा के 112 मार्गों के अनुभव और समझ का प्रतिनिधित्व करती है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery