Tuesday, April, 08,2025

गृह मंत्री शाह ने तमिल भाषा, संस्कृति और परंपराओं को बताया विरासत का अमूल्य रत्न मेडिकल व इंजीनियरिंग की शिक्षा तमिल में शुरू करें स्टालिनः शाह

रानीपेट (तमिलनाडु): तमिलनाडु में भाषा के मुद्दे छिड़े विवाद के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन से राज्य में तमिल में इंजीनियरिंग और मेडिकल की शिक्षा प्रदान करने को कहा तथा तमिल भाषा की सराहना भी की। भाषा के मुद्दे, विशेष रूप से हिंदी 'थोपे जाने' के स्टालिन के आरोप को लेकर शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने कई बदलाव किए हैं और अब यह सुनिश्चित किया है कि केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की परीक्षा अभ्यर्थी अपनी-अपनी क्षेत्रीय भाषाओं में दे सकें। परीक्षा में उत्तर पुस्तिका तमिल में भी लिखी जा सकेगी।

गृह मंत्री शाह चेन्नई से करीब 70 किलोमीटर दूर रानीपेट में आरटीसी थक्कोलम में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के 56वें स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

इस अवसर पर उन्होंने सेवा के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए सीआईएसएफ कर्मियों को पुष्पांजलि भी अर्पित की। गृह मंत्री ने कहा कि मैं तमिलनाडु के मुख्यमंत्री से छात्रों के लाभ के लिए राज्य में तमिल में इंजीनियरिंग और मेडिकल शिक्षा शुरू करने की अपील करता हूं। ज्ञात रहे कि राज्य में भाषा को लेकर जारी विवाद के बीच शाह की यह टिप्पणी आई।

द्रमुक कर रही है द्वि-भाषा नीति की हिमायत

तमिलनाडु में सत्तारूढ़ द्रमुक राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी 2020) का विरोध कर रही है। सीएम स्टालिन ने हिंदी थोपे जाने का आरोप लगाया है। राज्य सरकार ने कहा है कि वह केवल द्वि-भाषा नीति, यानी तमिल और अंग्रेजी का पालन करेगी। स्टालिन ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान पर हिंदी थोपने की धमकी देकर राज्य को उकसाने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को कहा कि राज्य ब्रिटिश उपनिवेशवाद की जगह लेने वाले हिंदी उपनिवेशवाद को बर्दाश्त नहीं करेगा।

तमिलनाडु ने किया संस्कृति को मजबूत

शाह ने तमिलनाडु की सराहना करते हुए कहा कि राज्य की संस्कृति ने भारत की सांस्कृतिक धारा को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। चाहे वह प्रशासनिक सुधार हो, आध्यात्मिक ऊंचाइयों को प्राप्त करना हो, शिक्षा हो या राष्ट्र की एकता और अखंडता हो, तमिलनाडु ने हर क्षेत्र में भारतीय संस्कृति को मजबूत किया है। तमिल भाषा, संस्कृति और परंपराएं भारत की विरासत के अमूल्य रत्न हैं।

CISF की पत्रिका का विमोचन किया

गृह मंत्री शाह सीआईएसएफ के स्थापना दिवस समारोह में मुख्य अतिथि थे। इस अवसर पर उन्होंने सीआईएसएफ की पत्रिका 'सेटिनल' का विमोचन किया, एक जिम का उ‌द्घाटन किया तथा 94.37 करोड़ रुपए की लागत की छह कल्याणकारी परियोजनाओं की आधारशिला रखी।

 

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery