Wednesday, November, 26,2025

कोई भी जनता व सीमा के साथ छेड़खानी नहीं कर सकता: शाह

नदिड़ (महाराष्ट्र): केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को कहा कि 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता ने न केवल पाकिस्तान बल्कि दुनिया को भी यह संदेश दिया है कि कोई भी भारत की सेना, जनता और सीमा के साथ छेड़खानी नहीं कर सकता, अन्यथा नतीजे भुगतने होंगे।

शाह महाराष्ट्र के नांदेड़ में एक 'शंखनाद रैली' को संबोधित कर रहे थे। शाह महाराष्ट्र के तीन दिवसीय दौरे के तहत रविवार रात नागपुर पहुंचे थे। वहां उन्होंने सोमवार को कई कार्यक्रमों में भाग लिया। शाह ने रैली को संबोधित करते हुए पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादियों द्वारा किए गए पहलगाम हमले को कायराना कृत्य बताया तथा कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पटना में कहा था कि आतंकी कहीं भी छिपे हों, उन्हें खोजकर मिट्टी में मिला दिया जाएगा।

उन्होंने कहा, पाकिस्तान भूल गया कि 11 साल पहले कांग्रेस की सरकार थी, जो अब बदल गई है। हमने उरी, पुलवामा और पहलगाम हमलों का जवाब दिया और आतंकी ठिकानों पर हमला किया। पीएम मोदी ने घोषणा की है कि अगर निर्दोष भारतीय नागरिकों का खून बहाया गया तो जवाबी कार्रवाई की जाएगी।

मोदी के नेतृत्व में स्वास्थ्य संबंधी बुनियादी ढांचे को मिला बढ़ावा

गृहमंत्री शाह ने सोमवार को नागपुर में राष्ट्रीय कैसर संस्थान में कैंसर रोगियों और उनके तीमारदारों के लिए आवासीय सुविधा 'स्वस्ति निवास' की आधारशिला भी रखी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत के स्वास्थ्य संबंधी बुनियादी ढांचे को व्यापक पैमाने पर बढ़ावा मिला है, जबकि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकारों ने इस क्षेत्र को नजरंदाज किया। उन्होंने स्वास्थ्य सेवा को बढ़ावा देने के सरकारी प्रयासों में सहायता देने के लिए निजी क्षेत्र की भी सराहना की। शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के शासन में स्वास्थ्य क्षेत्र का बजट 1.35 लाख करोड़ रुपए है, जबकि मनमोहन सिंह सरकार के समय यह 37,000 करोड़ रुपए था। शाह ने कहा कि दुनिया में मुंह के कैंसर के मरीजों का सबसे बड़ा प्रतिशत भारत में है। देश में हर आठ मिनट में गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर से एक महिला की मौत होती है।

बदला स्वास्थ्य परिदृश्य

शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने देश के स्वास्थ्य परिदृश्य को बदल दिया है। करीब 10 साल पहले गरीब लोग अत्यधिक खर्च के कारण इलाज नहीं कराना चाहते थे। मोदी सरकार के तहत 60 करोड़ गरीब लोगों को पांच लाख रुपए तक का इलाज निशुल्क प्रदान किया जा रहा है। राज्य सरकारों की सहायता के कारण मुफ्त इलाज की सीमा 25 लाख रुपए तक पहुंच गई है, जो देश की 60 प्रतिशत आबादी के लिए वरदान साबित हुई है। कुछ वर्ष पहले तक कैंसर का इलाज असंभव माना जाता था, लेकिन पिछले 15 वर्षों में इस घातक बीमारी से लड़ने के लिए कई अच्छे संस्थान खुले हैं।

31 मार्च 2026 तक नक्सलवाद का सफाया

शाह ने यह भी दोहराया कि 31 मार्च, 2026 तक देश से नक्सलवाद का सफाया हो जाएगा। उन्होंने कहा कि जब ऑपरेशन सिंदूर चल रहा था, तब सीआरपीएफ, छत्तीसगढ़ पुलिस और बीएसएफ द्वारा 'ऑपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट' के तहत कई नक्सलियों को मार गिराया गया। कई नक्सलियों को गिरफ्तार भी किया गया और कई ने आत्मसमर्पण कर दिया।

उद्धव ठाकरे नीत शिवसेना की आलोचना

शाह ने उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना (यूबीटी) की आलोचना करते हुए कहा कि उसने विदेश जाने वाले सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडलों को 'बारात' कहकर उनका मजाक उड़ाया। उन्होंने कहा कि अगर बालासाहेब ठाकरे जीवित होते, तो वह पीएम मोदी को गले लगाते।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery