Friday, September, 26,2025

देश की सीमाओं से कोई छेड़छाड़ नहीं कर सकता: शाह

गांधीनगर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को गुजरात सरकार की 'डायल 112 आपातकालीन प्रतिक्रिया सहायता प्रणाली (ईआरएसएस) की शुरुआत की और कहा कि यह नए युग की 'स्मार्ट पुलिसिंग' प्रणाली की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है क्योंकि अब सभी प्रकार की सुरक्षा संबंधी सेवा के लिए एक नंबर उपलब्ध होगा। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार के 11 वर्षों में भारत ने दुनिया को एक कड़ा संदेश दिया है कि वह अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकता है। गृह मंत्री शाह ने इस अवसर पर कहा कि प्रोजेक्ट 112' देश की आंतरिक सुरक्षा, नागरिकों के अधिकारों, कानून-व्यवस्था और समय पर सभी प्रकार की सुरक्षा प्रदान करने के लिए नरेन्द्र मोदी का 'विजन' है। मुझे खुशी है कि गुजरात ने 'डायल 112' परियोजना के मानचित्र पर अपनी जगह दर्ज करा ली है।

शाह ने मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि पिछले 11 वर्ष में केंद्र सरकार ने दुनिया को यह बता दिया है कि देश की सेना और उसकी सीमाओं से छेड़छाड़ नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा, एक समय था जब कांग्रेस शासनकाल के दौरान बम विस्फोट होते थे और केंद्र सरकार की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं होती थी। अगर राज्य सरकार कुछ करती थी तो ठीक था, वरना कुछ नहीं। मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद पाकिस्तान ने तीन बड़े हमले उरी, पुलवामा और पहलगाम करने की गलती की और तीनों ही बार मोदी ने पाकिस्तान को कड़ा सबक सिखाया। शाह ने कहा, 'ऑपरेशन सिंदूर' ने आतंकवादी घटनाओं की योजना बनाने वाले आकाओं को सबक सिखाया और 'ऑपरेशन महादेव' में उन्हें अंजाम देने वाले तीन आतंकवादियों को मार गिराया। उन्होंने कहा कि 11 वर्ष में प्रधानमंत्री मोदी ने जमीनी स्तर पर 'आतंकवाद के खिलाफ किसी भी तरह की नरमी नहीं बरतने वाली नीति' को लागू करने का काम किया है।

नक्सली विलुप्त होने के कगार पर

शाह ने कहा कि चाहे पूर्वोत्तर हो, कश्मीर हो या नक्सल प्रभावित क्षेत्र, भाजपा सरकार ने आतंकवादियों और सशस्त्र समूहों को सबक सिखाया। पूर्वोत्तर में 10,000 से ज्यादा लोगों ने आत्मसमर्पण किया और काठमांडू से तिरुपति तक 'रेड कॉरिडोर' का सपना देखने वाले नक्सली आज विलुप्त होने के कगार पर हैं। उन्होंने कहा, गुजरात की धरती से मैं एक बार फिर विश्वास के साथ कहना चाहता हूं कि 31 मार्च, 2026 तक पूरे देश से नक्सलवाद का सफाया हो जाएगा। यही हमारी सरकार का संकल्प है।

 

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery