Thursday, January, 29,2026

केरल में शांति पर मंडरा रहा है बड़ा खतराः शाह

तिरुवनंतपुरम: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को चेतावनी देते हुए कहा कि केरल में कानून-व्यवस्था की स्थिति फिलहाल शांत दिख सकती है, लेकिन कई खतरे धीरे-धीरे उभर रहे हैं, जो भविष्य में खतरनाक रूप ले सकते हैं। शाह ने यहां एक प्रमुख मलयालम समाचार पत्र 'केरल कौमुदी' द्वारा आयोजित सम्मेलन को संबोधित करते हुए कुछ संगठनों की भूमिका पर सवाल उठाए और पूछा कि क्या वे वास्तव में लोगों को सुरक्षित रख सकते हैं।

उन्होंने सवाल किया, जो लोग सहअस्तित्व में विश्वास नहीं रखते, वे एकता कैसे सुनिश्चित कर सकते हैं? शाह ने कहा, आज इस कार्यक्रम के माध्यम से मैं केरल के लोगों से पूछना चाहता हूं- क्या पीएफआई (पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया), जमात-ए-इस्लामी जैसे संगठन और एसडीपीआई (सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया) जैसी राजनीतिक पार्टियां केरल को सुरक्षित रख सकती हैं? उन्होंने कहा कि ऐसे खतरों की पहचान करना और उन्हें खत्म करने के प्रयास करना सरकार को जिम्मेदारी है। उन्होंने पीएफआई पर प्रतिबंध का जिक्र करते हुए कहा कि राज्य में सतारूढ़ वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) और विपक्षी संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) दोनों ने ही इस फैसले का न तो विरोध किया और ना ही समर्थन किया।

पीएफआई कैडर सलाखों के पीछे, देश हुआ सुरक्षित

शाह ने कहा, में देश भर में जहां भी जाता हूं, यह बात स्पष्ट रूप से कहता हूं-पीएफआई पर प्रतिबंध लगाकर हमने उसके पूरे कैडर को सलाखों के पीछे डाल दिया और परिणामस्वरूप पूरा देश अधिक सुरक्षित हो गया। उन्होंने कहा कि कैरल की सुरक्षा केवल 'पर्दे के पीछे काम कर रहे अदृश्य खतरों की पहचान करके ही सुनिश्चित की जा सकती है।

सबरीमाला सोना चोरी मामले में दोषियों को बचा रही है सरकार

शाह ने सबरीमला से सोना गायब होने के मामले को लेकर रविवार को केरल में सत्तारूढ़ वाम दल पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार असली दोषियों को बचा रही है। शाह ने कहा कि किसी तटस्थ एजेंसी से इस सनसनीखेज मामले की निष्पक्ष जांच करानी चाहिए। उन्होंने कहा कि केरल और पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव एक साथ होंगे और दोनों राज्यों में भाजपा सरकार बनाएगी। मुख्यमंत्री पिनराई विजयन पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा कि जो लोग सबरीमला जैसे पवित्र स्थल की संपत्ति की रक्षा नहीं कर सके, वे जनता की आस्था की भी रक्षा नहीं कर सकते।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery