Thursday, January, 29,2026

पांच साल और दें, असम को घुसपैठियों से करेंगे मुक्तः शाह

गुवाहाटी: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को असम की जनता से अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में घुसपैठ के खिलाफ और राज्य के विकास के पक्ष में काम करने वाली सरकार चुनने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि हम न केवल असम, बल्कि पूरे भारत में सभी बांग्लादेशी घुसपैठियों की पहचान करेंगे।  शाह ने अलग अलग कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद लोगों को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं। उन्होंने गुवाहाटी में पूर्वोत्तर क्षेत्र के सबसे बड़े सभागार 'ज्योति- विष्णु अंतर्जातिक कला मंदिर' तथा नगांव जिले में वैष्णव संत श्रीमंत शंकरदेव की पुनर्निर्मित जन्मस्थली का उद्घाटन किया।

बाद में अलग-अलग सभाओं में लोगों को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि अगले साल मार्च-अप्रैल में राज्य में होने वाले चुनाव में ऐसी सरकार चुनें, जो घुसपैठ को रोके और असम की प्रगति के लिए काम करे। पिछले दस वर्षों में भाजपा सरकार के नेतृत्व में असम में काफी प्रगति हुई है। असम को घुसपैठियों से मुक्त करने के लिए भाजपा को पांच साल का और समय दीजिए। हर घुसपैठिए की पहचान कर उसे वापस भेज दिया जाएगा।

कांग्रेस ने वोट बैंक के लिए घुसपैठ को बढ़ावा दिया

शाह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने वोट बैंक के लिए घुसपैठ को बढ़ावा दिया, जिसने आज असम की पहचान को खतरे में डाल दिया है। उन्होंने जोर देकर कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार अब राज्य के 'सांस्कृतिक और आर्थिक पुनर्जागरण' के लिए काम कर रही है। केंद्र सरकार न केवल असम, बल्कि पूरे भारत में पड़ोसी देश से आए सभी अवैध प्रवासियों की पहचान करेगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने न केवल असमिया लोगों की सांस्कृतिक पहचान की सुरक्षा सुनिश्चित की है, बल्कि राज्य के सर्वांगीण विकास पर भी ध्यान दिया है।

एक लाख बीघा से अधिक भूमि बांग्लादेशी घुसपैठियों से मुक्त कराई

शाह ने कहा कि मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा के नेतृत्व में राज्य सरकार ने बांग्लादेशी घुसपैठियों से एक लाख बीघा से अधिक भूमि मुक्त कराई है। श्रीमंत शंकरदेव की जन्मभूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराना एक ऐतिहासिक अवसर है। संत शंकरदेव ने 'एक भारत' का आह्वान किया था, जिसका प्रधानमंत्री मोदी अब अनुसरण कर रहे हैं। पीएम मोदी ने असम में शांति और विकास सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाए हैं, जो न केवल कागजों पर बल्कि वास्तविकता में भी साकार हो रहे हैं। शाह ने कहा कि भाजपा सरकार ने पिछले 11 सालों में राज्य में कई उग्रवादी संगठनों के साथ शांति समझौते किए हैं तथा इन समझौतों के 92 प्रतिशत उपबंधों/शर्तों को पूरा किया गया है।

इन कार्यक्रमों में शामिल हुए शाह

  • गुवाहाटी में पूर्वोत्तर क्षेत्र के सबसे बड़े सभागार 'ज्योति-बिष्णु अंतर्जातिक कला मंदिर' का उदघाटन। 291 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित सभागार में 5,000 दर्शकों के बैठने की व्यवस्था।
  • नगांव जिले में वैष्णव संत श्रीमंत शंकरदेव के पुनर्निर्मित जन्मस्थान का उद्घाटन। इस पर 227 करोड़ रुपए हुए खर्च।
  • गुवाहाटी पुलिस आयुक्त कार्यालय के नए भवन और शहर के लिए 2,000 सीसीटीवी कैमरों वाली निगरानी प्रणाली 'इंटेलिजेंस सिटी सर्विलांस सिस्टम' (आईसीएसएस) का उद्घाटन।
  • असम में अवैध अप्रवासियों के खिलाफ आंदोलन के शहीदों को यहां 'शहीद स्मारक क्षेत्र' में श्रद्धांजलि अर्पित ।
  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery